अपराध के खबरें

छायाकारों व मीडिया कर्मियों को समुचित सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करने को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा दिया पुलिस प्रशासन को निर्देश



राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार शासन-प्रशासन के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुरक्षा बिहार पटना के द्वारा बिहार के सभी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधीक्षक रेल बिहार को पत्रांक संख्या 1574 पटना दिनांक 5 दिसंबर 19 के माध्यम से निर्देश दिया है कि पुलिस महानिदेशक का कार्यालय बिहार का ज्ञापांक 65 गो० दिनांक 30 मार्च 19 के द्वारा पत्रकारो व छायाकारों एवं मीडिया कर्मियों को समुचित सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करने का निर्देशित है । उपरोक्त प्रसंगाधीन विषय के संदर्भ में सुमन कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष ऑल इंडियन एसोसिएशन बिहार के द्वारा पत्रकारों को झूठे मुकदमे में फंसाए जाने का उल्लेख करते हुए सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु प्रेषित पत्र पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के कार्यालय से निर्गत पत्रांक संख्या 7326 डीजीपी 26 नवंबर 19 के माध्यम से प्राप्त है । उन्होंने आगे कहां है कि उल्लेखनीय है कि पूर्व में पत्रकारों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिए गए ज्ञापन के आलोक में पुलिस महानिदेशक बिहार पटना द्वारा प्रसांगिक पत्र के माध्यम से पत्रकारों छायाकार व मीडिया कर्मियों की सुरक्षा उन्हें सहयोग प्रदान करने उनके विरूद्ध पूर्वाग्रह से प्रेरित होकर निरोधात्मक कार्रवाई नहीं करने एवं अन्य बिंदुओं पर आप सभी को आवश्यक दिशा निर्देश पूर्व से निर्देशित है । वही पत्रकारों छायाकार व मीडिया कर्मियों को समुचित सुरक्षा एवं सहयोग प्रदान करने के संदर्भ में निर्गत उक्त आदेश का कठोरता पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है । पत्र की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक बिहार पटना के कार्यालय निर्गत संख्या 7326 डीजीपी 26 नवम्बर 19 के आलोक में दिया है ।वही इस पत्र की प्रतिलिपि आवेदक सुमन कुमार मिश्रा प्रदेश अध्यक्ष कोटीहां कटिहार को दिया है । इसके साथ ही बिहार शासन नियंत्रण कक्ष /तकनीकी प्रशाखा बिहार शासन बिहार पटना को संवाद प्रेषण हेतू निर्देश जारी किया है । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live