डीलर की मनमानी, राशन हेराफेरी का लगाया आरोप
डीलर- माफिया- एमओ गठजोड़ की जांच हो - माले
राजेश कुमार वर्मा
ताजपुर/समस्त्तीपुर, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 27 दिसंबर 2019 ) । ताजपुर प्रखंड के आधारपुर पंचायत के राशन उपभोक्ताओं खासकर महिलाओं ने पंचायत के डीलर पर मनमानी करने, राशन का कालाबाजारी करने, कम राशन देने, राशन मांगने पर डांट-डपट करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय गंज चौक पर ताजपुर-समस्तीपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घंटों चला जाम में आक्रोशित महिलाओं ने एक भी वाहन को ईधर से उधर गुजरने नहीं दिया। समझौता कराने आए बिचौलिया को भी महिलाओं ने खदेड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस से भी महिलाएं उलझ गई। वे वरीय प्रशासन को बुलाकर डीलर का लाइसेंस रद्द करने की मांग करने लगी। अंत में कई अधिकारियों आकर डीलर द्वारा राशन- किरासन की कालाबाजारी की जांच, अनियमित राशन वितरण करने, घटिया राशन वितरण पर रोक लगाने आदि की घोषणा कर प्रशासन ने आक्रोशित महिलाओं को शांत कराकर जाम समाप्त करवाने में सफलता प्राप्त की। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले के प्रभात रंजन गुप्ता,आशिफ होदा, सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि प्रखंड में डीलरों की मनमानी चरम पर है। बेहतर राशन बाजार में बेच दिया जाता है और घटिया राशन की आपूर्ति की जाती है। पौस मशीन एवं आधार कार्ड का सहारा लेकर उपभोक्ताओं को राशन नहीं दिया जाता है। पूछने पर डीलरों द्वारा खासकर कमजोर तबके की महिलाओं को डांट- डपट किया जाता है। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का आंदोलन जायज है। भाकपा माले नियमित राशन आपूर्ति करने, सही वजन देने, खाने योग्य राशन देने, पौस मशीन व आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त करने आदि की मांग को लेकर जनता के साथ है। उनके आंदोलन का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इन मांगों को लेकर प्रखंड से लेकर अनुमंडल आपूर्ति अधिकारी के समक्ष तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा