राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर शहर के धरमपुर बैतल चौक स्थित सर शैयद एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित करते हुऐ नये टेक्नोलॉजी का जनमानस को इस्तेमाल करने का तरीका और बचाव पर विस्तार से चर्चा किया । वायरलेस टेक्नोलॉजी ,ग्लोबल वार्मिंग, सेव इन्वायरमेंट, सोलर सिस्टम के साथ ही सी ब्रीज, वाईंड मील इन विलेज एंड सीटी टेक्नोलॉजी के साथ ही रेनवाटर ,ग्रीन हाउस इफेक्ट , ऑक्सीजन साइकल ,फुड चेन इत्यादि की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया । उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं में मन्नत प्रवीण, अदिवा सिद्दिकी, रक्षक फिरदौस, हुमा निसहत, दिलशाद, दानिश, रउफ, अरिवा जैनव, तुबा तासिन, जोया , मैहर नाज, अक्लिमा, तब्बसुम, फरहान, इमरान, जैद, अब्दुल्लाह, मो० अफरोज, तैयवा, जाकिया, रिजवान, मन्तासा, रेहान, मो० फरहान, शाहिद, होजैफा, साजिल अयान, सारिया के साथ ही तोशिबा इत्यादि प्रमुख है । इन बच्चों के द्वारा बनाई कलाकृतियों को अभिभावकों के साथ ही आगुंतक अतिथियों ने काफी सराहा । इस अवसर पर एकेडमी के प्राचार्य ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि बच्चे देश के उज्जवल भविष्य है और आज इनलोगों ने अपनी कला के माध्यम से देश को ग्लोबल वार्मिंग से कैसे रक्षा करेंगे । विस्तार से चित्रित करते हुऐ बताया जिससे ऐसा लगता है कि बच्चे कल के विख्यात वैज्ञानिक बन सकते है । मौके पर शैयद अरशद इकबाल, मुकुशिर रहमान, ऐयाज हसन फौदी, रजौर रहमान, निसहत फातिमा, शमरीन इकबाल, सौम्या, जेवा, रूक्साना, गुड़िया, जोहरा प्रवीण, नाजिया प्रवीण इत्यादि शिक्षक मौजूद थे ।