राजेश कुमार वर्मा संग सुदर्शन कुमार
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 8 दिसम्बर 19 ) । उजियारपुर प्रखंड के पतैली झाझी टोल सड़क का दयनीय स्थित बना हुआ। अनेकों लोग धमुआं चौक से आते जाते है। उजियारपुर प्रखंड मुख्यालय का रास्ता सुनील झा जी के घर के पास जहां पे पानी कभी भी सूखता नहीं यहां के एक लोग सूखने ही नही देते है । आज एक महिला इसी में गिर पड़ी साथ ही पता नहीं कितने राहगीर इसका शिकार रोजाना होते है । ये झाझी टोल के नाम से विख्यात जगह है जहां से प्रत्येक दिन प्रशासनिक पदाधिकारी महोदय भी गुजरते है । लेकिन किन्ही को भी इसपे ध्यान देने का समय नही हैं । यही है उजियारपुर लोकसभा व विधानसभा की सड़क मार्ग का सुरतेहाल जिसे देखने वो सुनने वाला कोई नहीं है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा