अपराध के खबरें

दलित के जमीन पर उपद्रवियों ने जबरन दीवार खड़ा करने की कोशिश किया पीड़ित ने दिया थाने को आवेदन


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) प्राप्त समाचार के अनुसार अभी अभी 6.05 बजे शाम में मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मोहनपुर के शैलेश स्थान के निकट जबरन दलित समाज के राम सोगारथ पासवान के भूमि पर विकास वर्मा, राकेश वर्मा इत्यादि द्वारा दिवार खड़ा करने की कोशिश किया जा रहा है । जिसको लेकर इनलोगों द्वारा भूमि पर एक ट्रैक्टर ईंट भी गिराया गया है । दलित परिवार के लोगों ने उक्त भूमि पर दीवार खड़ी करने से रोका तो उनलोगों द्वारा जान मारने की धमकी दिया जाने लगा । उक्त आशय की शिकायत लेकर पीड़ित अपने परिवार एंव स्थानीय लोगों के साथ एसपी आवास पर आकर सुरक्षा की गुहार लगाई है । पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीड़ितों को मुफ्फस्सिल थाने पर भेज दिया गया । जहां पर पीड़ित व्यक्ति ने थाना अध्यक्ष के नाम आवेदन देते हुए कहा है कि कुछ लोग उपद्रवियों के साथ हमारे भूमि पर जबरन कब्जा करते हुए दीवार खड़ा कर रखा है । जबकि उक्त भूमि पर पूर्व से ही न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। पीड़िता बिमला देवी ने बताई की हमारे पति को बहला फुसलाकर जमीन की रजिस्ट्री कराया गया। उस समय बोला गया की एकरारनामा कर दो और एकरारनामा के बाद रूपये का भुगतान कर दूंगा। आरोपियों के द्वारा भूमि अधिग्रहण करने के एवज में दो से ढ़ाई लाख रूपये का भुगतान किया गया है।बाकी बचे रुपये को देने में आनाकानी कर रहे और जबरन हमारे भूमि पर दीवार जोड़ने का काम कर रहें है । ताज्जुब की बात है कि देर शाम में ऐसी क्या आवश्यकता पड़ गई की उक्त भूमि पर शाम में दीवार खड़ा करना पड़ रहा है । पीड़िता के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों ने थाने पर गुहार लगाते हुए कहा है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो हम लोग आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे । थाना पर मौजूद रामसोगारथ पासवान, विमला देवी, जगदीश पासवान, सुरेश पासवान, प्रमोद पासवान, सूरज पासवान, रणधीर पासवान के साथ ही परिवार के बच्चे शामिल होकर सामूहिक रूप से बताया कि राकेश कुमार वर्मा, विकास कुमार वर्मा सभी के पिता अवधेश कुमार वर्मा इत्यादि के द्वारा जबरन भूमि पर दीवाल खड़ा किया जा रहा है । थानाध्यक्ष के पास आवेदन मिलते ही थाना से पुलिसकर्मी विवादित स्थल पर जाकर छानबीन शुरू कर दिया । वहीं इस मामले की जानकारी *मिथिला हिन्दी न्यूज /डेली हंट बेव पोर्टल के स्थानीय सम्पादक राजेश कुमार वर्मा* को लोजपा नेत्री रीना सहनी ने दूरभाष पर बताई की कुछ लोग जबरन दलितों की भूमि पर दिवार खड़ा कर रहे है । छानबीन करने पर मामला सत्य प्रतीत हुआ है । जब मामले को लेकर राजेश कुमार वर्मा ने जिलाधिकारी को दूरभाष पर विवाद होने की सूचना दिया गया तब जाकर अंचलाधिकारी विवादित स्थल पर पहुंचे और दीवार जोड़ने का काम रुक गया। वहीं पुलिसकर्मियों द्वारा भी सत्यापन किया गया। अब मामला उभरकर क्या आता है । देखना है की आगे क्या होता है । पीड़ितों को न्याय मिल रहा है या बाहुबलियों को ताकत । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live