अपराध के खबरें

छत्रधारी बने जीएमआरडी कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष


राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार

पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमण्डल के मोहनपुर स्थित जीएमआरडी कॉलेज में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव की मतगणना हुई। इसके बाद परिणाम की घोषणा की गई। परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद से छत्रधारी कुमार 148 मत पाकर विजयी घोषित किए गए। उनके निकटतम प्रत्याशी अभिनाश कुमार को 126 मत प्राप्त हुए, जबकि छत्रधारी कुमार 22 वोट से विजय प्राप्त किया। इसी प्रकार उपाध्यक्ष पद अंशु कुमार 224 मत प्राप्त कर विजयी हुए। उनके निकटतम प्रत्याशी अखिलेश कुमार को 79 मत मिले। महासचिव पद पर रणधीर कुमार चुने गए। उन्हें 174 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रत्याशी यशवंत कुमार को 155 मत मिले। संयुक्त सचिव पद पर दिपक कुमार को निर्विरोध चुने गए। कोषाध्यक्ष पद पर छोटु कुमार 237 मत प्राप्त कर विजयी हुए। काउंसिल मेंम्बर पद पर तीन प्रत्याशी चुने गए बिट्टू कुमार, रंजन कुमार, साजन कुमार । छात्रों ने जीत की खुशियां मनाई । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live