अपराध के खबरें

सात दिवसीय विशेष शिविर के छठा दिन दहेज प्रथा बाल विवाह नशा मुक्ति अभियान चलाया गया


राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार

पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के गढ़ी महंत रामेश्वर दास महाविद्यालय मोहनपुर, समस्तीपुर में सात दिवसीय विशेष शिविर के छठा दिन कार्यक्रम पदाधिकारी लक्ष्मण यादव के नेतृत्व में योगाचार्य राजू सिंह द्वारा योगाभ्यास कराया गया । बाल विवाह , दहेज़ प्रथा व नशा मुक्ति उन्मूलन के लिए हम सबको मिलकर हर स्तर से पहल करनी होगी। सरकार इसके लिए योजना तो लाई है लेकिन जब तक समाज आगे बढ़कर पहल नहीं करेगा तब तक इसकी सफलता संभव नहीं है। बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान बाल विवाह दहेज प्रथा व नशा मुक्ति को लेकर स्वयंसेवकों द्वारा क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक कर जागरूकता अभियान चलाया । दूसरे सत्र में आदर्श युवा मंडल मंच के अध्यक्ष उमाशंकर ठाकुर के मुखारविंद से एनएसएस को विस्तार व कहानी के माध्यम से प्रकाश डाला गया। मौके पर सुधीर कुमार,अभय कुमार, उदय झा,अजय स्वंयसेवक रणधीर, बब्लू ,विकास, सुजीत, पिंटू,आरती, उज्जला, ब्यूटी, अनामिका, दिव्यानी,नेहा मणि , अंजली ,अमित कुमार, रविंद्र कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live