अपराध के खबरें

डीबीकेएन महाविद्यालय नरहन में एसएफआई से जुड़े छात्रसंघ द्वारा तालाबंदी किया


राजेश कुमार वर्मा

विभुतिपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज/डेली हंट कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के विभुतिपुर प्रखंडान्तर्गत डी० बी० के०एन महाविद्यालय नरहन में एसएफआई से जुड़े छात्रसंघ द्वारा तालाबंदी किया गया। तालाबंदी में सभी छात्र-छात्राएॅ छात्रसंघ कार्यालय से इंकलाब-जिन्दाबाद,काॅलेज-प्रशासन होश में आओ,काॅलेज प्रशासन द्वारा छात्रों के साथ दुर्व्यवहार करना बंद करो,छात्र-एकता जिन्दाबाद,हमारी मांगे पूरी करो आदि नारें लगाते हुए काॅलेज के मुख्य द्वार तक पहुॅचकर ताला जड़ दिया।
 छात्रों की 11 सूत्री मांगों में छात्रसंघ कोष से छात्रसंघ के कोषाध्यक्ष के नाम अविलंब खाता को जोड़ने,बीएड कक्षा में अंधेरे में में पढ रहे विवश छात्रों के लिए बल्ब लगाने, छात्रों के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराने,अतिथि शिक्षकों को विभिन्न विभागों में पढ़ाने हेतु बॅटवारा,काॅलेज प्रशासन द्वारा काॅलेज में सफाई के लिए निकाले गए राशि का ब्यौरा,छात्रों के लिए नियमित लैब की व्यवस्था, ओएसडी एवं पीटीआई विभागों को अलग करने आदि मांग शामिल थे।
 मुख्य गेट एवं कार्यालय में ताला जड़ने के बाद प्राचार्य गिरिन्द्र नाथ झा एवं पूर्व प्राचार्य श्यामाकांत झा छात्रों की मांग पत्र लेकर बारी-बारी से सभी मांगों पर वार्तालाप किए।जिसमें कुछ मांग तत्क्षण पूरी हो गयी और कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिए। मांग पत्र सौंपने मे नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ कुमार,महासचिव अंकित कुमार, परिषद् सदस्य बाबुल राजा एवं कंचन कुमारी शामिल थी।मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज कुमार,एसएफआई के जिलामंत्री संतोष कुमार सेन्टू,जिलाध्यक्ष अवनीश कुमार,प्रखंड अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार,जिला कमिटी सदस्य वीरेन्द्र कुमार,बैद्यनाथ कुमार,सोनू कुमार,ब्रजेश कुमार,नीतिश कुमार,अमर कुमार आदि उपस्थित थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live