अपराध के खबरें

शिक्षा विभाग व जन शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर कला जत्था टीम के कलाकारों ने गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जागरूक


राजेश कुमार वर्मा

बिथान/समस्त्तीपुर, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी, सिहमा, नरपा, लरझाघाट, लादकपसिया, उजान, सोहमा, फुहिया, सकरोहिया बतरडीहा, बेलाही, बिसुआ आदि विद्यालयों में शिक्षा विभाग व जन शिक्षा निदेशालय के तत्वावधान में जल-जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल-विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर कला जत्था टीम के कलाकारों ने गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर केआरपी देव कुमार ने कहा कि हवा और पानी के बिना जीना मुश्किल है, इसलिए अधिक से अधिक पौधा लगाये। उन्होंने पौधा की देखभाल करने तथा जल संरक्षण पर प्रकाश डालते हुए 19 जनवरी को बनने वाली राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में भाग लेकर समर्थन देने का अपील किया। कलाकारों ने आओ अपना जीवन बचाएं चलो अपनी धरा को सजाएं, हाथ जोड़ी बोलेला वचनवां रे भैया मानी न कहनवां, गीत एवं जल-जीवन हरियाली पर आधारित रहिमन पानी राखिये नाटक की प्रस्तुति कर लोगों मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर बीईओ संजय कुमार, बीआरपी गुणानन्द प्रसाद, टीम लीडर शम्भू राय, रामाश्रय दास, रमोद पासवान, विजय राम, कलाकार कामेन्द्र कुमार, एनम कुमारी, मिन्टु कुमारी, ओनम कुमारी, संबंधित विद्यालय के एचएम, शिक्षक, शिक्षा सेवक, नवसाक्षर महिलायें, छात्र-छात्राएं आदि थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live