अपराध के खबरें

जापान की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला पेंटिंग लगाई जाएंगी जाने


राजेश कुमार वर्मा संग अनुप कुमार सिंह

हाजीपुर/पटना, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । बिहार की प्रमुख लोककला मिथिला पेंटिंग एवं इस कला से जुड़े कलाकारों को अब जापान के लोग भी देख सकेंगे। जल्द ही जापान की ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मिथिला (मधुबनी) पेंटिंग लगाई जाएंगी। जानकारी के अनुसार जापान की रेलवे ने भारत सरकार से इस संबंध में संपर्क साधा है कि उनके ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर मिथिला पेंटिंग किस तरह लगाई जाए।उल्लेखनीय है कि जापान में मिथिला पेंटिंग काफी लोकप्रिय है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार ‘यूनाइटेड नेशंस इन इंडिया’ द्वारा भी ट्िवटर के माध्यम से बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को मिथिला पेंटिंग से सजाए जाने की प्रशंसा की गई थी। पटना से जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को भी मिथिला पेंटिंग से सजाते हुए एक नया लुक प्रदान किया गया।मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे द्वारा उठाए गए इन कदमों से मिथिला पेंटिंग और उससे जुड़े कलाकारों को देश-विदेश में एक नई पहचान मिली है। उन्होंने एक सूत्र का हवाला देते हुए बताया कि विश्व के कई देशों के उच्चाधिकारी भी मिथिला पेंटिंग से काफी प्रभावित हुए हैं। अब वे भी अपने देशों में चलने वाली ट्रेनों को इस कला के माध्यम से सजाने की योजना बना रहे हैं। अनुप कुमार सिंह की रिपोर्टिंग को समस्त्तीपुर कार्यालय से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित किया गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live