अपने नहीं देश के लिए खेलो, कर लो दुनिया मुट्ठी में -संजय कुमार
राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 02 दिसम्बर 2019 ) । कला-संस्कृति एवं युवा विभाग के तत्वाधान में 28 नवंबर को मधेपूरा में आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर फोर्टीन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सिवान को हराकर विजय प्राप्त करने वाले समस्तीपुर क्रिकेट टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले 09 वीं कक्षा के अपने छात्र पेसर साहिल एवं 7 वीं कक्षा के मनीष को एक समारोह के दौरान मेडल देकर संत पाल एकेडमी, विवेक- विहार के प्रिंसिपल संजय कुमार ने सम्मानित किया। मौके पर शिक्षक दिनेश झा, संतोष कुमार, जनार्दन सर, प्रवीण सर, अंबष्ठ सर, भूषण सर समेत विद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मौके पर प्रिंसिपल संजय कुमार ने कहा कि ये दोनों छात्र सिर्फ संत पाल एकेडमी का ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में जिला का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि उनका खेल अपने लिए बल्कि देश के लिए होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संत पाल एकेडमी हमेशा खेल को प्रोत्साहित करता रहा है। इसके छात्र कई खेल में बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं।
सम्मानित होने के उपरांत अपने उद्बोधन में तेज गेंदबाज शाहिल ने कहा कि क्रिकेट का हुनर उन्हें प्रशिक्षक ब्रजेश झा, बिट्टूजी एवं प्रवीण कुमार देते रहे हैं। साहिल ने कहा कि क्रिकेटर अनुकूल राय उनके प्रेरणास्रोत हैं।