राजेश कुमार वर्मा संग अमित कुमार
पटना/बिहार, ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार ) के द्वारा राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन युवा आवास के साभागार कक्ष, पटना में किया गया। भाषण का विषय "देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण" (सबका साथ, सबका विकास,सबका विश्वास) था। जिसमें समस्तीपुर जिला के साकेत राज ने 38 जिला के प्रतिभागियों के बीच हुऐ भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पुरस्कार स्वरूप साकेत राज को एक प्रमाण पत्र, दस हजार रुपये की चेक राज्य निदेशक महोदय पटना के द्वारा प्रदान किया गया। साकेत राज ने अपने सफलता का श्रेय अपने बडे़ भाई, अपने माता पिता,प्रोफेसर अभिलाषा मैम, एवं अपने शुभ चिंतकों को दिया।
उनके सफलता पाने के बाद उनके सगे संबंधियों एवं दोस्तो द्वारा बधाई देने का तांता लगा हुआ है। अमित कुमार सचिव फाउंडेशन ऑफ लाइफ,
सुधीर कुमार पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक ने उनसे मिलकर मिठाई खिला कर उन्हें उनके सफलता की बधाई दिया । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा