पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
मधुबनी के जयनगर में बोलेरो से टक्कर से शिक्षक की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ है। आक्रोशित लोगों ने बीडीओ की गाड़ी फूंक दी है।
मामला फुलपरास थाना इलाके का है। एनएच-57 पर जहां तड़के बोलोरे से टक्कर से शिक्षक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जमकर बवाल किया। गुस्साए लोगों ने मौके पर खड़ी छह से ज्यादा गाड़ियों को फूंका डाला। घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ की गाड़ी को भी लोगों ने नहीं छोड़ा। उसे भी आग के हवाले कर दिया गया।
लोगों के गुस्से के आगे पुलिस भी मूकर्दशक बनी रही और लोग जमकर तांडव मचाते रहे। आक्रोश इतना था कि लोग अधिकारियों की सुनने को भी तैयार नहीं हुए। घटनास्थल पर तनाव देखते हुए जिले के तमाम वरीय अधिकारी कूच कर गये हैं। कई थानों की पुलिस को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया गया है।