अपराध के खबरें

आप बिहार में पैकेट वाले दुध यूज कर रहे हैं तो सतर्क रहें पुरा खबर पढ़ें


राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।आप बिहार के कोई भी पैकेट वाले दुध लेंते तो सतर्क हो जाये क्योंकि   समस्तीपुर शहर के एक उपभोक्ता बमबम सिंह ने चीनी मिल चौक स्थित सुधा पार्लर दिनेश कुमार के दुकान से दूध का पैकेट खरीदा । उस पैकेट को फाडऩे के बाद दूध के साथ साथ कीड़ा बाहर निकल आया । कीड़ा को देखते हैं उपभोक्ता दुध खरीद कर लाए दुकान पर पहुंचकर सुधा के दूध के पैकेट में कीड़ा पाए जाने की शिकायत की । इनके शिकायत पर सुधा मिल्क पार्लर दुकानदार ने सुधा फैक्ट्री के स्टाफ कर्मचारी को दुकान पर बुलाया। सुधा दुध फैक्ट्री के कर्मचारियों द्वारा आक्रोशित उपभोक्ताओं को काफी समझाया बुझाया फिर भी उपभोक्ता मानने को तैयार नहीं हैं और वह जिलाधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य निरीक्षक के पास शिकायत करने को तैयार हैं । इधर सुधा मिल्क यूनियन के द्वारा उपभोक्ताओं को समझाने का प्रयास किया जा रहा है । जब हमारे संवाददाता द्वारा इसकी जानकारी सुधा मिल्क यूनियन कार्यालय से लिया गया तो अरविन्द कु० सिन्हा ने बताया कि ऐसा नहीं हो सकता है । लेकिन हमारे सम्मानित उपभोक्ता है वो भी सही बोल रहे होंगे । जबकि दुग्ध के पैकेट चार जगहों पर जांच कर ही पैकिंग की जाती है । अगर ऐसा पाया गया है तो यह जांच का विषय है जो जांच करने के बाद ही पता चलेगा । फिलहाल दूध में कीड़ा पाया जाने की शिकायत मिला है । जिसकी जांच विभागीय स्तर पर की जा रही है। इसके बाद ही सत्यापन हो सकता है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live