आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत गरूवारा चौक से थोड़ी सी आगे समस्तीपुर पूसा सड़क मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सवार द्वारा साइकिल सवार को बुरी तरीके से कुचल देने के कारण मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई । जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रशासन विरोधी नारेबाजी करने लगे । सूचना पर पहुंची पुलिस की जिप्सी पर भी हमला बोल दिया गया। जिससे जिप्सी को आंशिक क्षति हुई । वहीं सड़क जाम को पूसा रोड से वापस लौट रही राजद के जिला अध्यक्ष पिंकी राय घटनास्थल पर मौजूद होकर लोगों को समझाया बुझाया और सड़क जाम को समाप्त कराते हुए मृतक के शव को मृतक के परिजनों के साथ सदर अस्पताल अंत्य परीक्षण हेतु लाया गया । मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाने के ताल दशहरा निवासी रंजीत कुमार के पुत्र गुलशन कुमार राय के रुप में किया गया है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के नम्वर प्लेट लगी गाड़ी संख्या बीआर 33 डी 9394 मोटरसाइकिल सवार ने सड़क मार्ग से समस्तीपुर बाजार की ओर आ रहे हैं साइकिल सवार को धक्का मार दिया । जिससे उसका सर बुरी तरीके से कुचला जाने के कारण मौके पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों ने बताया की जब वह अपने गांव से बाजार की ओर जा रहा था की मोटरसाइकिल से धक्के लगने के कारण मौत हो गई है। मौके पर संजीत कुमार, रवीन्द्र राय,सुधीर कुमार, सुरेश राय, राजद कार्यकर्ता सुजय कुमार , अमन कुमार इत्यादि सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा