राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । ऑल इंडिया लॉ क्लर्क्स फेडरेशन का तीन दिवसीय सम्मेलन पटना स्थित बिहार विधि लिपि महासंघ कार्यालय में होने जा रहा है । समस्तीपुर व्यवहार न्यायालय विधि लिपिक महासंघ के अध्यक्ष वैधनाथ झा ने पत्रकारों को आज एक भेंट वार्ता में बताया कि ऑल इंडिया लॉ क्लर्क्स फेडरेशन का तीन दिवसीय सम्मेलन दिनांक 26/27/28 दिसम्बर 19 को बिहार विधि लिपिक महासंघ पटना में होने जा रहा है । इस आशय की जानकारी देते हुए श्री झा ने बताया कि उक्त सम्मेलन में पूरे देश के 500 प्रतिनिधियों के भाग लेने की संभावना है । बिहार विधि लिपिक महासंघ के मांगों में सभी विधि क्लर्क को स्थाई लाइसेंस प्रदान करने, प्रत्येक सदस्य को न्यायालय में बैठने हेतु भवन उपलब्ध कराने के साथ ही दुर्घटना होने पर अनुदान स्वरूप ₹50000 देने के साथ ही विधि लिपिक की अनुज्ञप्ति स्थाई करने इत्यादि मांग शामिल है । उन्होंने बताया कि पटना के सम्मेलन में भाग लेने हेतु समस्तीपुर से प्रतिनिधि के रूप में उपेंद्र महतो प्रदेश संगठन महासचिव, रामचंद्र प्रसाद सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, राम नंदन राय जिला अध्यक्ष समस्तीपुर सहित रोसरा शाखा के उदय पाठक,वीरेंद्र झा प्रदेश उपाध्यक्ष, सुधा देवी, सुमन कुमार कर्ण, रमाकांत चौधरी इत्यादि प्रमुख हैं । समस्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा