अपराध के खबरें

जेठ के लड़के पर जान से मारने का लगाया आरोप, पत्रकारों से लगाई जानमाल की सुरक्षा करने की गुहार


 राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । एक पीड़ित महिला ने अपने जेठ के लड़के पर बाल - बच्चों के साथ ही स्वयं की जान की खतरा बताते हुऐ मारपीट करने के साथ ही जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुऐ पुलिस अधिकारी सहित पत्रकारों से जान माल की सुरक्षा करने की गुहार लगाई है । जानकारी के अनुसार बताया जाता है की समस्तीपुर जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के देवधा निवासी बबीता कुमारी पति गणेश मल्लिक उम्र 36 वर्ष ने अपने उपर किये जा रहे ससुराल परिवार द्वारा जूल्म की दास्तान पत्रकारों को सुनाते हुए बताई कि हमारे जेठ के लड़के रोहित मल्लिक पिता दिनेश मल्लिक के साथ ही हमारे सास ससुर हमारे बच्चों के साथ ही हमें जान से मारने का प्रयास गर्दन में फांसी लगाकर करने की कोशिश किया । अगर गांव वाले समय पर नहीं आते तो हमारी जान नहीं बचती। हमारी लड़की रोशनी कुमारी व हमारे लड़के सहित गांव के लोग आकर बीच बचाव किया तब जाकर हमारी जान बची । मालूम हो की इनके जेठ सेना में कार्यरत है जिसके कारण इनके पुत्र रोहित मल्लिक का मन इस कदर बढ़ गया है कि अपने ही चाची और चचेरे भाई बहन का दुश्मन बन बैठा है । इसका कहना है कि तुम्हें मारकर फेंक देंगे । मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ेगा। इसके साथ ही पीड़िता की मोबाईल भी छिन कर फेंक दिया गया। अपनी आपबीती सुनाते हुई मिथिला हिन्दी न्यूज बेव पोर्टल के जिला प्रभारी राजेश कुमार वर्मा को बताई की 22 दिसम्बर 2019 को करीब 08 बजे सुबह में हमारे ससुर रामजी मल्लिक उम्र 70 वर्ष पिता स्वर्गीय मनोरिक मल्लिक, सास बिंदा देवी उम्र करीब 65 वर्ष पति राम जी मल्लिक, रोहित मल्लिक उम्र 24 वर्ष पिता दिनेश मल्लिक सभी निवासी गीता देवधा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर के द्वारा गाली गलौज दिया जाने लगा । इसी बीच जान मारने की नीयत से मेरे गले में रस्सी का फंदा बनाकर रोहित मल्लिक द्वारा मेरे गर्दन में फंसा कर दबाने लगा जब हो हल्ला हुआ तो हमारी बेटी चिल्लाई तो अगल-बगल के लोग आकर मेरी जान बचाई । वही मेरे ससुर रामजी मल्लिक एवं सास बिंदा देवी व रोहित कुमार मारपीट कर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है । मालूम है कि मेरे पति कोलकाता में मजदूरी के काम करते हैं । उनसे मुझे पहले से ही परिवार न्यायालय में मुकदमा चल रहा है । जो मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है । वहीं माननीय न्यायालय द्वारा मुझे जनवरी 2020 से ₹3000 प्रति माह खाने पीने के लिए मेरे पति को देने का आदेश भी दिए हैं ।
जो उनको मुझे देना है । इसी बात को लेकर हमारे ससुराल परिवार वाले हमारे साथ अन्याय करते हुऐ गाली गलौज मारपीट करते है। आगे बबीता कुमारी ने बताई की मेरे पति मुझे जान से मार कर दूसरी शादी कर लेना चाहता है । यह घटना भी मेरे पति के इशारे पर ही घटित हुआ है ऐसा महसूस करते हैं। आगे बताई की कभी-कभी मेरी सास एवं रोहित कुमार धोखे से गला दबाकर जान मारने की नियत से मेरे घर में घुसकर गैस को आंच देकर छोड़ देता है कि मैं गैस से जल जाऊं या मुझे आग लग जाए और मैं मर जाऊं । विगत दिनों मारपीट की घटना और जान से मारने की प्रयास करने के बाद जबरन बाल बच्चों के साथ घर से निकाल दिया गया । घर से निकाले जाने के बाद मैं अपने मायके आकर अपने माता - पिता के साथ रहकर अपना जीवन गुजर बसर कर रही हूं और मेरा इलाज चल रहा है । मेरी आपसे गुजारिश है कि मुझे उचित न्याय दिलाने की कृपा करें ताकि मुझ गरीब को न्याय के साथ साथ जान बच सके ।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live