अपराध के खबरें

सच्च जान कर होंगे हैरान :एडमिशन के लिए लड़की मोबाइल नंबर देती हैं तो सतर्क रहे

रोहित कुमार सोनू
विभिन्न विभिन्न कोचिंग संस्था में एडमिशन के लिए यदि छात्रा अपना मोबाइल नंबर देते हैं तो सतर्क रहे। आए दिन में बहुत शरारती छात्रों के हरकतों से छात्रा परेशान रहती है। जिसका असर उसकी पढ़ाई पे पड़ती है। दरभंगा में कई ऐसे कोचिंग संस्था है जिसमें रजिस्ट्रेशन के नाम पर छात्रा से मोबाइल नम्बर लिया जाता है। और उस नम्बर को गार्ड या उस ऑफिस में रखा रजिस्ट्रेशन फर्म से नम्बर निकाल कर उसी संस्था में छात्र के द्वारा असमाजिक लोगों तक पहुंचाने का काम किया जाता है। फिर इसके बाद उस नम्बर को परेशान किया जाता है। पढ़ाई के कारण अक्सर छात्र इस डर की वजह से अपने गार्जियन को नहीं बताते हैं। यदि छात्रा के पास स्मार्ट फोन पर वो नम्बर रहता है। तो अश्लील विडियो मैसेज भेजने का काम करता हैं।कई बार विभिन्न कोचिंग संस्था के बाहर असमाजिक तत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। कोचिंग प्रबंधन का कहना है कि हमारे कोचिंग संस्था बाहर के लड़कियों का हास्टल भी संचालित है। इसके कारण छेड़छाड़ की संभावना भी बनी रहती है। लोगों के मुताबिक बताया जा रहा है कि विभिन्न कोचिंग संस्था के परिसर में ही छात्राओं की कक्षाएं संचालित होती हैं। जिस समय छात्राएं कक्षा में बैठकर पढ़ाई करती हैं, उस समय कुछ मनचले युवक बाहर अतिक्रमण संचालित हो रही दुकानों में खड़े होकर छात्राओं पर छिंटाकसी भी करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live