अपराध के खबरें

पैक्स अध्यक्ष चुनाव में बिपिन कुमार ठाकुर चौथी बार अपना परचम लहराया


राजेश कुमार वर्मा संग रवि शंकर चौधरी

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिलान्तर्गत
वारिसनगर क्षेत्र के विपक्ष का चुनाव व परिणाम बड़ा चमत्कारी परिणाम रहा विपक्ष में तीन विद्वान ने अपना-अपना नामांकन किया एक साथ किया है । नामांकन करने वालों में प्रभात कुमार, सुरेंद्र ठाकुर की धर्मपत्नी जीवन देवी के साथ ही बिपिन ठाकुर ने अपना अपना नामांकन किया और शुरुआती दौर में सभी विद्वान अलग-अलग प्रचार प्रसार कर रहे थे । परंतु विवेका देवी का प्रस्तावक पंचायत के वर्तमान मुखिया परिवार के थे पंचायत के मुखिया राजेश साहनी ने दोनों उम्मीदवार प्रभात कुमार व वीवन देवी को अपने कब्जे में लेकर विपिन ठाकुर को हराने की राजनीति चली । परंतु गोही पंचायत की लगभग आबादी वर्तमान मुखिया से त्रस्त होने के कारण सभी पैक्स मतदाताओं ने एकजुट होकर जमीनी व कद्दावर नेता विपिन ठाकुर को 545 वोट से चौथी बार पैक्स अध्यक्ष का ताज पहना। वही प्रभात कुमार को मात्र 246 वोट से संतोष करना पड़ा । कुल पोलिंग 810 मतदाताओं ने किया । वही विधि संवाददाता ने भारी मत आने का राज जानने के लिए जमीनी तहकीकात की तो पता चला कि पंचायत के गोही के बरियारपुर गांव के स्थानीय ग्रामीण का कहना था की कुछ महीने पूर्व पानी का हाहाकार होने के कारण हम सभी वार्ड में वार्ड मेंबर के साथ मुखिया राजेश सैनी के दरवाजे पर पानी की व्यवस्था करने को कहने गए थे । लेकिन पानी का व्यवस्था तो राजेश साहनी से नहीं हुआ और अट्ठारह ग्रामीण पर खुद 107 का मुकदमा और अपनी पत्नी रूपा सैनी से 22 ग्रामीण पर मुकदमा चलाया । गांव के मुखिया के व्यवहार से सारे ग्रामीण आक्रोशित है और आगे गोही ग्रामवासी ने बताया की मुखिया संघ के अध्यक्ष होने के नाते मुखिया राजेश सैनी कई सरकारी पोखर को अपने कब्जे में रखकर समाज के लिए बहुत गलत काम किया है । वही एक चाय दुकानदार ने बताया कि रामजानकी ठाकुरबाड़ी की पोखर पर जबरदस्ती कब्जा कर रखा है। यही सब कारणों से सारे गोही ग्रामवासी एकजुट होकर 70% मतदान विपिन ठाकुर के पक्ष में कर भारी मतों से विजय बनाएं और वही पैक्स अध्यक्ष का ताज सौंपा । पैक्स चुनाव में ताज पहनाने में बिपिन ठाकुर के ग्रामीणों की अहम भूमिका निभाने वालों में अनमोल ठाकुर, संजय ठाकुर, चंदन कुमार ठाकुर, चिट्टू ठाकुर, बशिष्ठ ठाकुर, प्रिंस ठाकुर, अरुण ठाकुर, शंभू शरण ठाकुर आदि गोही ग्राम के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ही सैकड़ों महिलाओं ने अपने कठिन परिश्रम से विपिन ठाकुर को भारी मतों से विजयी बनाया । 

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live