अपराध के खबरें

बबीता को परिवार सहित जान से मारने का जेठ ने किया प्रयास, पुलिस को दिया फर्द ब्यान


राजेश कुमार वर्मा संग संजय सुरेश कुमार राय

 समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के हसनपुर थानाक्षेत्र के देवधा निवासी बबीता कुमारी पति गणेश मल्लिक उम्र 36 वर्ष ने सदर अस्पताल परिसर में इलाज के दरम्यान अपने उपर किये जा रहे ससुराल परिवार द्वारा जूल्म की दास्तान पत्रकारों को सुनाते हुए बताई कि हमारे जेठ रोहित मल्लिक व उसके लड़के दिनेश मल्लिक के साथ ही हमारे सास ससुर हमारे बच्चों के साथ ही हमें जान से मारने का प्रयास गर्दन में फांसी लगाकर किया । अगर हमारी लड़की रोशनी कुमारी व हमारे लड़के सहित गांव के लोग आकर बीच बचाव किया तब जाकर हमारी जान बची । मालूम हो की इनके जेठ सेना में कार्यरत है जिसके कारण उनका कहना है कि तुम्हें मारकर फेंक देंगे । मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ेगा।इसके साथ ही पीड़िता की मोबाईल भी छिन कर फेंक दिया गया। इस संदर्भ में बबीता कुमारी ने सदर अस्पताल समस्त्तीपुर के परिसर में नगर थाना से प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० रघुनाथ राय को अपनी आपबीती सुनाते हुई बताई की 22 दिसम्बर 2019 को करीब 08 बजे सुबह में हमारे ससुर रामजी मल्लिक उम्र 70 वर्ष पिता स्वर्गीय मनोरिक मल्लिक, सास बिंदा देवी उम्र करीब 65 वर्ष पति राम जी मल्लिक, रोहित मल्लिक उम्र 24 वर्ष पिता दिनेश मल्लिक सभी निवासी गीता देवधा थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर के द्वारा गाली गलौज दिया जाने लगा । इसी बीच जान मारने की नीयत से मेरे गले में रस्सी का फंदा बनाकर रोहित मल्लिक द्वारा मेरे गर्दन में फंसा कर दबाने लगा जब हो हल्ला हुआ तो हमारी बेटी चिल्लाई तो अगल-बगल के लोग आकर मेरी जान बचाई । वही मेरे ससुर रामजी मल्लिक एवं सास बिंदा देवी व रोहित कुमार मारपीट कर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया है । मालूम है कि मेरे पति कोलकाता में मजदूरी के काम करते हैं । उनसे मुझे पहले से ही परिवार न्यायालय में मुकदमा चल रहा है । जो मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है । वहीं माननीय न्यायालय द्वारा मुझे जनवरी 2020 से ₹3000 प्रति माह खाने पीने के लिए मेरे पति को देने का आदेश भी दिए हैं । जो उनको मुझे देना है । बबीता कुमारी ने बताई की मेरे पति मुझे जान से मार कर दूसरी शादी कर लेना चाहता है । यह घटना भी मेरे पति के इशारे पर घटित हुआ है । वही कभी-कभी मेरी सास एवं रोहित कुमार धोखे से गला दबाकर जान मारने की नियत से मेरे घर में घुसकर गैस को आंच देकर छोड़ देता है कि मैं गैस से जल जाऊं या मुझे आग लग जाए और मैं मर जाऊं । घर से निकाले जाने के बाद मैं अपने मायके आकर अपने पिता के साथ सदर अस्पताल समस्तीपुर में आकर अपना इलाज करा रही हूं और मेरा इलाज चल रहा है । मेरी आपसे गुजारिश है कि मुझे उचित न्याय दिलाने की कृपा करें ताकि मुझ गरीब को न्याय के साथ साथ जान बच सकें । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live