राजेश कुमार वर्मा संग रामजी राय
पुसा/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । कुबौली राम पंचायत के मुखिया व आवास सहायक दिल्ली में होंगे सम्मानित । जानकारी के अनुसार समस्त्तीपुर जिले के कुबौलीराम पंचायत के मुखिया रामबाबू सिंह एवं ग्रामीण आवास सहायक सोनम कुमारी को आगामी 19 दिसम्बर को नई दिल्ली में सम्मानित किया जायेगा। यह सम्मान उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में उत्कृष्ट कार्य के लिये राज्य स्तर पर दिया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना की शत-प्रतिशत सफलता व उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा। उक्त सम्मान से पूरा प्रखंड प्रशासन व इनसे जुड़े लोग गौरवान्वित है ।
ज्ञातव्य हो कि इसी पंचायत को आदर्श सांसद ग्राम योजना के तहत माननीय दिवंगत सांसद रामचंद्र पासवान जी ने गोद लिया था । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा