अपराध के खबरें

मुस्लिम समुदाय को मनुवादी शक्तियां अकारण बदनाम करते है: अंजारुल हक सहारा


वतन विकास संगठन ने किया मुस्लिम समुदाय की सरकार से उचित वर्गीकरण करने की मांग

राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । वतन विकास संगठन की प्रखंड स्तरीय बैठक विभूतिपुर प्रखंड के खोकसाहा पंचायत में प्रखंड अध्यक्ष कारी मोहम्मद रिजवान की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में संगठन के जिला एवं राज्य स्तरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया । मौके पर संगठन के सुप्रीमो अंजारूल हक सहारा ने कहा की मुस्लिम समुदाय को मनुवादी शक्तियां अकारण बदनाम करते हैं तथा देशभर में मुस्लिम तथा दलित समुदाय को सरकारी संरक्षण में उत्पीड़ित किया जाता है । जिससे देश का ढांचा टूट रहा है । समाज में वैमनस्यता बढ़ रहा है । जिसके कारण आंतरिक रूप से देश कमजोर हो रहा है । जिसके लिए जरूरी है कि अल्पसंख्यक महादलित तथा ओबीसी समुदाय के लोग इकट्ठा होकर देश को एक नया विकल्प दे। उक्त बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सैयद उल जफर अंसारी ने बिहार सरकार से जोरदार मांग की कि बिहार में पिछले दिनों बहुसंख्यक समुदाय के सभी जाति एवं श्रेणी का पुनर्गठन किया गया है ।.लेकिन अल्पसंख्यक समुदाय को यथावत छोड़ दिया गया है । उन्होंने सरकार से मांग किया है कि अल्पसंख्यक सामान्य श्रेणी के शेख एवं खान जातियों को ओबीसी श्रेणी में स्थानांतरित किया जाए तथा एनेक्सचर -1 में मुस्लिम जातियों का एक नया वर्ग बनाकर उन्हें महादलित को मिलने वाली सुविधा उपलब्ध कराई जाए । संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अजीम सुल्तान ने संगठन के विस्तार हेतु अपनी रिपोर्ट पेश किया साथ ही बताया कि समस्तीपुर जिला के प्रत्येक प्रखंड में संगठन की शाखा खुल चुकी है और वह सक्रिय हो चुकी है । बैठक में प्रखंड अध्यक्ष कारी मोहम्मद रिजवान ने विभूतिपुर प्रखंड के संगठन विस्तार का वर्णन किया तथा पंचायत अध्यक्षों की सूची जिला अध्यक्ष को सौंपा । उक्त बैठक में जिला संगठन के महिला सेल की अध्यक्षा श्रीमती रिंकू कुमारी अधिवक्ता ने संगठन में महिलाओं की भागीदारी में विस्तार करने पर जोर दिया और कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना संगठन का विकास संभव नहीं है । उक्त बैठक में आमंत्रित मुख्य अतिथि रोशन कुमार वर्मा अधिवक्ता ने कहा कि संगठन में बहुसंख्यक वर्ग के लोगों को जोड़ना समय की मांग है और देश का विकास हिंदू मुस्लिम एकता से ही संभव है ।उन्होंने कहा कि संगठन के बहुसंख्यक सेल का भी निर्माण किया जाए ताकि देश के हर व्यक्ति की भागीदारी और विकास संभव हो सके । इस अवसर पर मोहम्मद शमशाद उपप्रमुख दलसिंहसराय, मोहम्मद मसरूर आलम प्रखंड अध्यक्ष उजियारपुर , मोहम्मद तबरेज प्रखंड सचिव बिभूतिपुर, मोहम्मद मोहिउद्दीन, मोहम्मद नवाब, मोहम्मद परवेज आलम, मोहम्मद दाऊद , मोहम्मद नबी जान , मोहम्मद भीम हैदर , मोहम्मद जमाल उद्दीन, मोहम्मद यूनुस ,मोहम्मद राजू, मोहम्मद महताब इत्यादि ने भी बैठक सभा को संबोधित किया साथ ही अपना अपना विचार व्यक्त किया । 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live