राजेश कुमार वर्मा संग राज कुमार रौशन
उजियारपुर/समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के गोलमाल पदाधिकारी और गोलमाल जनप्रतिनिधियों को मिली बड़ी सौगात तोहफा स्वरूप सरकारी अंचल अमीन मुरारी पासवान ने दिया अपने पद से त्यागपत्र देते हुए राजस्व विभाग के खामियों को उजागर करने वास्ते कुशेश्वरस्थान से विधानसभा चुनाव लड़ने का लिया फैसला। समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड के अंचल अमीन ने अपने पद से पदच्युत करने को लेकर अंचलाधिकारी उजियारपुर को हस्तलिखित आवेदन त्यागपत्र देते हुए अधोहस्ताक्षरी से हस्ताक्षरित करवाया है । उन्होंने बताया कि मेरा त्यागपत्र देने का कारण है की अंचल के द्वारा किसी भी भूमि या एरिया का सही ढंग का नक्शा या फिर सही सामान उपलब्ध नहीं कराया जाता है । जिसके कारण नापी के दौरान काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और इस राजस्व विभाग ( रेवेन्यू ) में डिपार्टमेंटल कई तरह की दिक्कतें है । जिसका सामना हम अंचल अमीन को करना पड़ता है । इसीलिए हमने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है । इसके साथ ही मैं कुशेश्वरस्थान से विधायक के रूप में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लडूंगा और आगे चलकर जो रेवेन्यू डिपार्टमेंट में कई तरह की गलतियां हैं या फिर गलत काम हो रहा है । उसको सही कराने का प्रयास करूंगा । इसके साथ ही इसकी खामियों को उजागर करने का काम करूंगा ।