राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 दिसंबर 2019 ) । विश्व मानवाधिकार दिवस केन्द्रित कर मंगलवार को मोहनपुर में मानवाधिकार संगठन के अनुषांगिक इकाई एनएफपीआर के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्घाटन अधिवक्ता दीनबंधु सिंह ने किया। गोष्ठी का संचालन शंभू नारायण झा एवं उद्घाटन ताजपुर के सीओ प्रकाश कुमार सिंहा ने किया। सभा को संबोधित मानवाधिकार कार्यकर्ता विवेक कुमार, भारती देवी, विष्णुदेव प्रसाद, मोहम्मद सगीर, मोहम्मद साकिर अंजुम, मनोज शर्मा एवं एनएफपीआर के राज्य अध्यक्ष मिथिलेश कुमार समेत अन्य कई वक्ताओं ने गोष्ठी को संबोधित किया। बतौर अतिथि गोष्ठी को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि आज हर क्षेत्र में मानवाधिकार का उल्लंघन हो रहा है। पीड़ित का पुलिस द्वारा एफआईआर तक नहीं लिया जाता है। सरकार की नीति की आलोचना करने वाले कार्यकर्ता पर एमपी,एमएलए,मंत्री के ईशारे पर फर्जी एफआईआर किया जाता है। जमीन का मालगुजारी रसीद कराने कटाने के लिए घूस देना पड़ता है। दलित- गरीबों को आज भी दबंगों द्वारा तंगोतबाह किया जाता हैं।महिलाओं,बच्चियों एवं छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जाता है और इसमें सबसे खराब भूमिका सरकारी मुलाजिम का रहता है।जिनको मानवाधिकार की रक्षा के लिए लगाया गया है आज वही मानव अधिकार का भक्षण कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम सबों का दायित्व बनता है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, समान शिक्षा, चिकित्सा, समेत सरकारी योजनाओं में धांधली,भ्रष्टाचार,सरकार की विभाजन की नीति आदि के खिलाफ हम सब को मजबूती से आवाज उठाना होगा अन्यथा मानव अधिकार का हनन होता रहेगा। समस्त्तीपुर सेे राजेश कुमार वर्मा