राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जिला के नाबार्ड संपोषित जननायक तथा आकांक्षा फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी द्वारा निर्मित जननायक गोल्ड हल्दी, मक्का का आंटा, सत्तु, घी, बाँस से निर्मित सामग्री का नाबार्ड हाट गाँधी मैदान, पटना में स्टाॅल लगाया गया। स्टाॅल पर हस्त निर्मित समानों का निरिक्षण माननीय राज्यपाल फागु चौहान ने किये। स्टाॅल पर संगीता कुमारी, पंकज कुमार आदि थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा