अपराध के खबरें

कोहरे ने कंपाया व ठंड ने ठिठुराया जनजीवन हुआ प्रभावित , बाजारों पर भी पड़ा असर


कोहरे ने कंपाया व ठंड ने ठिठुराया जनजीवन हुआ प्रभावित

ठंड का तीखे तेवर हैं बरकरार , दिन भर चल रही शीतलहरी

ठंड व पछुआ से बचने के लिये आग तापते रहे लोग

बैडमिंटन खेलने में बच्चों की बढ़ी रूची

राजेश कुमार वर्मा संग प्रिंस कुमार गुप्ता

 दरौंदा/सीवान, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । दरौंदा प्रखंड में कुछ दिनों से चल रही पछुआ व कोहरा ने जनजीवन को ठिठुरा दिया हैं। सर्दी का असर तेज हो रहा हैं। सुबह हल्का कोहरा भी छाने लगा है। घने कोहरे और ठंड के चलते सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा हैं। कोहरे और ठंड से जनजीवन के साथ सड़क यातायात भी पूरी तरह से प्रभावित हो रहा हैं। कडाके की सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। तापमान में सुबह-शाम गिरावट महसूस की जा रही है। रात आठ बजे के बाद से कोहरे की चादर कुछ यूं घनी हो जा रही है कि चौपहिया वाहनों के साथ दो पहिया वाहन भी सड़कों पर नजर आना बंद से हो गए हैं। वहीं अब दिन में भी कंपकपी का अहसास होने लगा है। लोग दिन में भी हीटर से तपते नजर आने लगे हैं। स्कूली छात्र ठंड में स्वेटर, मफलर, जुत्ता, मोजा पहन कर स्कूल जाते दिख रहे हैं। बगौरा के पुरानी बाजार में दुकानदार दुकान के बाहर आग जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास कर रहें हैं। बच्चे सुबह में बैडमिंटन खेलते नजर आए। बैडमिंटन खेलने में बच्चों की काफी दिलचस्पी दिख रही है। बगौरा के पुरानी बाजार में सौरभ कुमार व आदित्य कुमार ने बैडमिंटन खेलते वक्त बताया कि ठंड में बैडमिंटन खेलने मे काफी मजा आ रहा हैं। बताते चलें कि शाम होते ही बाजार में भी सन्नाटा छाने लगा है। गर्म कपड़ों की बिक्री बढने के साथ ही गर्म पकवान आदि का उपयोग भी अधिक हो गया है। लोग दिनभर अलाव ताप कर गरमाहट ले रहे है। कोहरे व पछुआ का असर बाजारों में भी देखने को मिल रहा हैं। बाजार में गर्म कपड़ों, कैप, मोजे व बच्चों के स्वेटर आदि की दुकानों पर भीड़ देखने को मिला। अनुमान है कि कोहरा अभी और प्रभाव दिखाएगा। मौसम में नमी आ चुकी है जिसके बाद अब कोहरे के साथ साथ पारा भी लुढ़कता दिखाई देगा। जिससे और अधिक ठंड महसूस होगी। और कोहरा छाये रहने की आशंका है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live