अपराध के खबरें

आत्मा के द्वारा गेहूं पर किसान पाठशाला का आयोजन किया गया


राजेश कुमार वर्मा संग सुमन सौरभ सिन्हा

ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । आत्मा समस्तीपुर के सौजन्य से रामापुर महेशपुर पंचायत में संचालक राजेन्द्र प्रसाद राय के कृषि परिसर में शून्य जुताई गेहूं पर किसान पाठशाला का आयोजन सहायक तकनीकी प्रबंधक मारुत नंदन शुक्ल के द्वारा किया गया जिसमें शून्य जुताई से गेहूं की खेती एवं परम्परागत विधि से गेहूं की खेती में अंतर किसानों को प्रत्यक्षण प्लॉट पर करके बताया गया। कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने कहा की करके सीखो ,देख एवं उपज प्राप्त कर विशवास करो की नीति आज रामापुर महेशपुर पंचायत में किसानों के खेत मे आत्मा के किसान पाठशाला प्रत्यक्षण जीरो टिलेज से गेहूं की खेती देखकर मिल रहा है, कृषि समन्वयक पंकज कुमार ने किसानों को नीम के पत्ते से कीटनाशी कैसे बनाया जाए को बताया गया।नृपेंद्र कुमार कृषि समन्वयक ने गेंहू की में में पानी की बचत के लिए स्प्रिंकलर सिचाईं से सिंचाई करने की विस्तृत जानकारी दी गई।अमरेंद्र प्रसाद राय कृषि समन्वयक ने गेंहू के खेत मे कृषि यंत्रीकरण का उपयोग पर प्रकाश डाला। किसान सलाहकार रंजीत कुमार, शर्मा, ने भी संबोधित किया।मौके पर राम किशोर शुक्ला, मनोज कुमार सिंह, कपिल राय, हरिवंश राय, विन्देश्वर दास, शंकर राय आदि किसानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live