अमरदीप नारायण प्रसाद
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पुलिस बल की कमी, 24 - 24 घंटे पुलिस वाले काम करके थके रहते हैं। क्यों न हर लोग 8 घंटे का शिफ्ट ड्यूटी करें।इस तरह रोजगार बढ़ाया जा सकता है।बेरोजगारी के कारण अच्छे-अच्छे परिवार के लोग भी असामाजिक कार्यों में लिप्त होते जा रहे हैं। सबको सरकारी नौकरी मिलना संभव तो नहीं है पर संविदा पर बहुतों को नौकरी दी जा सकती है। समाज के बेरोजगार युवा को उनके योग्यता के अनुसार नौकरी दे कर उन्हें कार्यों में व्यस्त रखा जाए।कम से कम वे लोग अपने कार्यों में व्यस्त तो रहेंगे।खाली मन शैतान का अड्डा। जब स्टेशन मास्टर साहब से पैसे की लूट और मारपीट हो जाती है, तो रेल यात्री कहां से सुरक्षित हैं। क्या कारण है कि हर जगह बिहार के लोग हीं नौकरी करने जाते हैं।आजादी के 72 साल बाद भी सरकार सड़क,बिजली,पानी में हीं लगी हुई है।बिहार के सारे उद्योग धंधे बंद पड़े हैं।लोग पलायन को मजबुर हैं।देश में मात्र बिहार ही एक ऐसा प्रदेश जहां हर जाति के अपनी राजनीतिक पार्टी हैं , अपने नेता हैं। चुनाव के समय मत, जाति एंव पार्टियों में विभाजित हो जाती और हर बार एक मजबुर सरकार की उत्पत्ति हो जाती है । विकास की गाड़ी रुकी रहती है । फिर अगले चुनाव के इंतजार में। हम बिहारवासी अभी तक ठगाते आएं हैं,अब हमें सोच समझ कर एक शिक्षित, निर्लोभी, निष्कपट, अहंकार से परे,गरीबों की हर समस्या को आवाज देने वाले, एंव समाजसेवी प्रतिनिधि चुनने चाहिए जो हमारे क्षेत्र का हर संभव विकास कर सके। बेरोजगारी चिंता का विषय है।रेलमंत्री जी से आग्रह है कि रेलयात्री एंव रेलकर्मी की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करें। उपरोक्त वक्तव्य मिथिला हिन्दी न्यूज के स्थानीय प्रतिनिधि को सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ० अमलेंदु के द्वारा एक भेंट में कहा गया । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा