राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) ।
केंद्र सरकार द्वारा लाये जा रहे एनआरसी एवं सीएए के विरोध में संविधान बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले अधिवक्ता अंजारूलहक सहारा की अध्यक्षता एवं राजद नेता फैजुर्रहमान फैज के संचालन में एक विशाल प्रतिरोध मार्च का आयोजन किया गया जो चीनी मिल चौक से शुरू होकर समाहरणालय तक गया। सर्वप्रथम चीनी मिल परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरूल ईस्लाम शाहीन, ऐपवा के जिलाध्यक्ष बंदना सिंह, इनौस के जिला सचिव आशिफ होदा, माकपा के उपेंद्र राय, भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, युवा नेता सह व्यवसायी चंदन कुमार, भीम आर्मी के मन्नू पासवान, विशाल सम्राट, वतन विकास संगठन, जन अधिकार पार्टी के मनीष यादव, कांग्रेस, राजद समेत कई दलों एवं संगठनों के नेताओं ने संबोधित करते हुए के स्वर में सीएए-एनआरसी को संविधान विरोधी बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। इनलोगों ने कहा की वे नागरिकता कानून को किसी भी कीमत पर लागू नहीं होने देंगे। सभा समाप्ति उपरांत हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी अपने- अपने हाथों में मांगों से संबंधित नारे लिखे झंडे, बैनर एवं तख्तियां लेकर कड़ी पुलिस सुरक्षा- व्यवस्था के बीच चीनी मिल परिसर से एक मार्च निकाला जो ओवरब्रिज चौराहा होते हुए समाहरणालय पहुंचा। यहाँ समाहरणालय के सामने इन लोगों ने घंटों जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्र-युवा जोरदार नारे लगाते रहे। देखने वालों का हुजूम भी लग गया। अंत में सीएए-एनआरसी वापस लेने संबंधी मांग-पत्र जो डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया, उसके बाद करीब 2 बजे कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई। नेताओं ने सीएए-एनआरसी की वापसी तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा के साथ ही नागरिकता कानून के खिलाफ होने वाले तमाम धरना, प्रदर्शन, सभा में लोगों से आधाकिधिक संख्या में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की। इस दौरान करीब चार घंटे तक दरभंगा-समस्तीपुर-मुसरीघरारी मुख्य पथ पूर्णरूपेण जाम रहा। राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बताते चलें की इसी कानून के समर्थन में 26 दिसंबर को कई संगठनों द्वारा शहर में फिर एक रैली निकालने की बात सामने आ रही है और इसमे कोई दो राय नहीं की 26 तारीख को भी शहर इसी तरीके से अव्यवस्थित हो जाएगा। रोज-रोज इस प्रकार के धरना-प्रदर्शन से आम शहरवासी आजिज़ आ चुके हैं। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा