राजेश कुमार वर्मा संग संजय कुमार
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर रेल मण्डल के वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी ओम प्रकाश सिंह के पुत्र गौरव द्वारा अपने प्रथम प्रयास में ही 30वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में तीसरा स्थान लाने पर एससी/एसटी रेलवे एसो० के मण्डल मंत्री लालबाबू राम ने बधाई देते हुए कहा की गौरव के इस सफलता पर समस्तीपुर रेल परिवार भी खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। श्री राम ने अपने शुभकामना संदेश में कहा की अगर इंसान ठान ले तो अपनी ईमानदारी और कठोर परिश्रम के बदौलत कुछ भी हासिल कर सकता है। ज्ञात हो की इसी वर्ष 21 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच आयोजित बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में गौरव ने तीसरा स्थान प्राप्त कर न केवल अपने शुभचिंतकों अपितु रेल से जुड़े लोगों के मान-सम्मान में भी इजाफा करने का काम किया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा