राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्तीपुर प्रखंड के हकीमाबाद पंचायत से पैक्स अध्यक्ष के पद पर सुनील कुमार शोले के विजयी होने पर सम्पूर्ण क्षेत्र में खुशी की लहर है l आज दिनांक - 11.12.19 को हकीमाबाद चौक पर नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्ष का "नागरिक अभिनन्दन " किया गया l कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि सुनील कुमार शोले जी एक जानेमाने समाजसेवी हैं। इनके समाजिक कार्यों में रुचि औऱ पंचायत के लोगों के प्रति समर्पित भाव से सेवा का प्रतिफल है कि उन्हें पंचायत के लोगों ने चुना है । अपने सम्बोधन के क्रम में सुनील कुमार शोले ने कहा कि मुझे जिस आशा औऱ विश्वास के साथ पंचायत के लोगों ने पैक्स अध्यक्ष के लिए चयन किया है । मैं उसी विश्वास पर खड़ा उतरने का प्रयास करूंगा l उन्होंने कहा मेरी पहली प्राथमिकता होगा गरीब किसानों के कृषि कार्य के लिए साधन - संसाधन उपलब्ध कराना औऱ उनके फसलों का उचित मूल्य दिलाना है । सुनील कुमार शोले के पैक्स अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला सचिव प्रमोद कुमार पप्पु, मनोज कुमार राय, पूर्व मुखिया वृजनंदन राय, समाजसेवी वीरेन्द्र राय, रामचंद्र राय, नंदकिशोर राय, संजय सुमन , मोo सयुम अंसारी , श्रवण पासवान , अशोक पासवान , भोला सहनी, ललन पासवान , विनोद कुमार , संजय महतो , खिखर महतो , रौशन राय, शिवचंद्र राय, सत्तो राय, कैलाश देवी , मोo लड्डू अंसारी , मोo एनुल हक, पिंटू आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है l समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा