राजेश कुमार वर्मा
समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुली निवासी चंद्र किशोर राय पिता बिंदेश्वर राय ने कल्याणपुर थाना में झोपड़ी में आग लगाने का आरोप लगाते हुए विभिन्न आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है । थाना अध्यक्ष कल्याणपुर प्राप्त आवेदन संज्ञान लेते हुए कांड सं० 338/ 19 दिनांक 5 दिसंबर 19 अंतर्गत धारा 435 /504 /506/34 आईपीसी एक्ट के तहत दर्ज किया है । दर्ज मुकदमे में पीड़ित चंद्र किशोर राय ने कहा है कि विगत 26 नवंबर 19 को 3:00 बजे के करीब शाम में जब मैं अपने झोपड़ी मैं बैठा था कि टुन्नू ठाकुर उर्फ शंकर दयाल ठाकुर उम्र 22 वर्ष व राम दयाल ठाकुर उर्फ चुन्नू ठाकुर उम्र 30 वर्ष दोनों के पिता संतोष ठाकुर के साथ ही पीकेश ठाकुर पिता नुनु ठाकुर उम्र 30 वर्ष व अंकेश ठाकुर उर्फ कोकेश आर्यन पिता संजय ठाकुर उम्र 25 वर्ष ,भोला ठाकुर पिता महेंद्र ठाकुर उम्र 45 वर्ष सभी निवासी बालापुर, थाना कल्याणपुर, जिला समस्तीपुर के सहित मनोरंजन चौधरी पिता भोला चौधरी उम्र 48 वर्ष ग्राम मूसापुर रोड, थाना मुफस्सिल, जिला समस्तीपुर के साथ ही अन्य पांच अज्ञात व्यक्ति जिसका चेहरा देखकर पहचान सकते हैं । ए सभी आरोपी हरवे हथियार से लैस होकर मेरे झोपड़ी के आगे में आकर शराब का सेवन करने लगा । मना करने पर मेरे साथ गाली गलौज करने लगा । मेरे द्वारा मना करने पर सभी आरोपियों ने जान से मारने पर उतावले हो गए । शोर-शराबा होने पर अगल-बगल के ग्रामीण को एकत्रित होते देख सभी आरोपी यह कहते हुए भाग गए कि तुम्हें बाद में बताएंगे तुम बहुत नेतागिरी करने लगे हो । उसी रात 1:30 बजे से 2:00 बजे रात्रि के करीब में मेरे झोपड़ी के निकट घर बनाए नथुनी राय पिता जागेश्वर राय द्वारा फोन पर मुझे सूचना दिया गया कि मनोरंजन चौधरी एवं अन्य आरोपी तुम्हारी झोपड़ी के पास है । इस सूचना पर जब हम ग्रामीण के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो आरोपीगण हमारे झोपड़ी में आग लगा रहे थे । हम लोग दौड़ते हुए आए तो सभी अभियुक्त गण लोग बोरेलो एवं मोटरसाइकिल से गाली गलौज करते हुए भाग गए हम लोग जल्दी-जल्दी झोपड़ी की आग बुझाने लगे आग लगने से झोपड़ी के अंदर अंदर रखें सभी पांच कुर्सी तो सब तकिया जाजिम इत्यादि सहित सामान जलकर खाक हो गया । कल्याणपुर थाना अध्यक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।