सैकड़ों लोगों ने जन - प्रिय अपने अध्यक्ष को दिया श्रद्धांजलि
राजेश कुमार वर्मा
उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 12 दिसंबर 2019 ) । उजियारपुर प्रखंड के मालती पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मो० अजीम का देर रात असामयिक निधन हो गया | वे लम्बे समय से टीबी रोग से ग्रसित रहते हुए जनहित के कार्यों को तत्परता से करते आ रहे थे | निधन की खब़र फैलते ही बड़ी संख्या में अपने युवा नेता की अन्तिम दर्शन के लिए लोग इकट्ठा होकर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया | माले के प्रखंड सचिव महावीर पोद्दार की अध्यक्षता में संक्षिप्त शोक सभा को पार्टी के जिला कमेटी सदस्य - उपेन्द्र राय, राजकुमार चौधरी, रामचंद्र पासवान, फिरोजा बेगम, फूलेन्द्र प्रसाद सिंह, मनीषा कुमारी ने अपने शोक संदेश को संकल्प में बदल देने की आह्वान करते दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया | मौके पर सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रामउदार चौधरी सीपीआई के नेता देवेन्द्र प्रसाद सिंह, माले नेता- अशोक कुमार राय, रामभरोश राय, मो० कमालउद्दीन, मो० अलाउद्दीन, रामप्रीत सहनी, समीम मंसूरी, दिलीप कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, महेश प्रसाद सिंह, गंगा प्रसाद, अमित कुमार राम, लक्ष्मण राय, राजन राय, मो० अंजार ,उमेश पंडित,अर्जून सहनी, घुरण सहनी, आनन्द सहनी, रामसुदीन सिंह, रूपनारायण सिंह मो० मुस्ताक आलम, मो० उसमान, सियालाल महतो, महेन्द्र पासवान, पंकज सहनी, वार्ड संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा