राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र में हो रहे पैक्स चुनाव के दरमियान उपद्रवियों ने मतदान बॉक्स को उठाकर चलते बने ।
समस्तीपुर हुऐ पैक्स चुनाव के दौरान प्रशासन के सामने बैलट बॉक्स लेकर भाग चले ग्रामीण। प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मुक दर्शन बने रहे।मिली जानकारी के अनुसार
खानपुर के बिशनपुर मतदान केंद्र पर ग्रामीण लोगों ने मतपेटी को लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं मारपीट की बात भी पैक्स चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर होने की बात बताया जाता हैं। जबकि जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की घटना से इंकार करते हुए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने की बात कही जा रही हैं जबकि बुथ पर हंगामे के साथ मतपेटी लुटने की बात उजागर हुआ है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के खानपुर क्षेत्र में हो रहे पैक्स चुनाव के दरमियान उपद्रवियों ने मतदान बॉक्स को उठाकर चलते बने ।
समस्तीपुर हुऐ पैक्स चुनाव के दौरान प्रशासन के सामने बैलट बॉक्स लेकर भाग चले ग्रामीण। प्रशासन के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मुक दर्शन बने रहे।मिली जानकारी के अनुसार
खानपुर के बिशनपुर मतदान केंद्र पर ग्रामीण लोगों ने मतपेटी को लेकर फरार हो गए। इतना ही नहीं मारपीट की बात भी पैक्स चुनाव के दौरान पोलिंग बूथ पर होने की बात बताया जाता हैं। जबकि जिला प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की घटना से इंकार करते हुए शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने की बात कही जा रही हैं जबकि बुथ पर हंगामे के साथ मतपेटी लुटने की बात उजागर हुआ है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा