राजेश कुमार वर्मा
दरभंगा/समस्त्तीपुर, बिहार (मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । नेहरू युवा केंद्र संगठन, दरभंगा के कार्यालय पर स्वयंसेवक के द्वारा एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम विवेक कुमार की अध्यक्षता में दिन के 11 बजे से धरना प्रदर्शन अपनी 6 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु की गयी ।
वहीं धरना स्थल पर उपस्थित स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए राजीव कुमार मणि ने कहा कि आज बहुत दुःख होता है जब ये युवा स्वयंसेवक को समाज को नई दिशा देने की जिम्मेबारी इनके कंधों पे है । किंतु आज ये 6 सूत्री मांगों की पूर्ति हेतु धरना पर बैठे हुए है । हमलोग आज धरना के माध्यम से मांग करते है कि हमारे कल के भविष्य हमारे बच्चों की समस्या का समाधान जिला पदाधिकारी व जिला युवा समन्यवयक अविलंब करें।
वहीं विवेक कुमार ने कहा कि स्वयंसेवको को अविलम्व नियुक्ति पत्र निर्गत किया जाय । उक्त धरना को अन्य स्वंयसेवकों ने भी संबोधित किया । जिसमें प्रदीप कुमार चौधरी , संतोष कुमार यादव, मो० नसीम , वीरेंदर कुमार, शंकर कुमार, प्रदीप कुमार राय, पृथ्वी राज भारती , अंकित कुमार, करन कुमार , मनीष कुमार ठाकुर,हरेंद्र कुमार, कमलेश मंडल, इशरत प्रवीण आदि ने अपनी अपनी विचारों को रखा। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा