अपराध के खबरें

बंगरा- वारिसनगर रेप- हत्या का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर आइसा- इनौस- माले का न्याय मार्च


 रेप- हत्या के खिलाफ जनता का भारत बंद जायज- सुरेंद्र

राजेश कुमार वर्मा संग सिकंदर हई

ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 5 दिसंबर 2019 ) । ताजपुर प्रखंड क्षेत्रांतर्गत बंगरा थाना के मुर्गियाचक में युवती के साथ रेप एवं हत्या, वारिसनगर के रायपुर में महिला के साथ रेप एवं जलाकर हत्या, फतेहपुर प्रभु सिंह पर गोलीबारी समेत अन्य रेप-हत्या- जलाकर मारने की घटना के खिलाफ आइसा,इनोस एवं भाकपा माले के झंडे बैनर तले मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां हाथों में लेकर मोतीपुर खैनी गोदाम से कार्यकर्ताओं ने न्याय मार्च निकाला । जो विभिन्न मार्गों का नारे लगाकर भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। खेग्रामस के प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता, विन्देश्वर दास, श्याम बाबू सिंह, जीतेंद्र सहनी, मुकेश कुमार मेहता, में तैयब, में साबीर, अविनाश कुमार, विजय कुमार, सोनू कुमार, सुनील साह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया। आइसा- इनौस प्रभारी सह माले सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बांगरा, वारिसनगर में भी महिला के साथ रेप,हत्या,जलाकर हत्या हैदराबाद, रांची, बक्सर की तरह बर्बर घटना है। सुशासन बाबू की प्रशासन अभी तक घटना का उद्भेदन नहीं कर पाई है। जिला ही नहीं पूरे देशवासी का ध्यान घटना की ओर है। प्रशासन जल्द घटना का उद्भेदन कर आरोपियों को जेल में बंद करें साथ ही बढ़ रहे रेप,महिला-हत्या, जलाकर हत्या,छिनतई,अपराध पर पुलिस प्रशासन रोक लगावें अन्यथा भाकपा माले अन्य संगठनों के साथ मिलकर बड़ी आंदोलन की शुरुआत करेगी। सभा के अंत में तमाम मृतकों को दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दिया गया। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live