अपराध के खबरें

पोखरा का भींडा खाली कराने वाली सरकार/ प्रशासन को सैकड़ों एकड़ जमीन दबंगों से खाली कराने की है कूबत . ? :-सुरेंद्र



ताजपुरवासी 12 दिसंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष पदयात्रा में भाग लें - प्रभात

राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 10 दिसंबर 2019 ) । विश्व मानवाधिकार दिवस पर मंगलवार को भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में मोतीपुर, बघौनी , फतेहपुर , रहीमाबाद , कस्बेआहर , रजवा , रामापुर महेशपुर समेत कई पंचायतों का सघन दौरा कर ताजपुरहित के सवाल पर 12 दिसंबर को गांधी चौक से शुरू होने वाले पदयात्रा में शामिल होकर रामापुर महेशपुर के जंगलाही पोखर पर आहूत मुख्यमंत्री की सभा में मांग पत्र सौंपने के कार्यक्रम में ताजपुरवासी से भाग लेने की अपील किया।
 मौके पर माले सचिव ने कहा कि ताजपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने , पुनः अनुमंडल और विधानसभा का दर्जा देने , कर्पूरीग्राम - ताजपुर - भगवानपुर रेल लाइन योजना की स्वीकृति दिलाने , शौचालय लाभुकों का बकाया राशि देने , जरूरतमंदों को नया राशन कार्ड देने , मोतीपुर सब्जी मंडी में बाजार समिति को जोड़कर मूलभूत सुविधा देने , बालिका उच्च विद्यालय एवं महिला कॉलेज खोलने , कृषि आधारित उद्योग - धंधें , कल - कारखाने लगाने , दबंगों से सरकारी जमीन को खाली कराने , दलित - भूमिहीनों से पोखर के भ़ींडे को खाली कराने से पहले भूमि एवं पर्चा देकर बसाने आदि की मांग को केंद्रीत कर पदयात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को स्मार- पत्र सौंपा जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसंपर्क अभियान प्रभात रंजन गुप्ता ,आशिफ होदा, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, संजय शर्मा, बासुदेव राय, संजीव कुमार, ऐपवा जिलाध्यक्ष बंदना सिंह आदि के नेतृत्व में जारी है। उन्होंने कहा कि ताजपुर के साथ सौतेलापूर्ण व्यवहार किया जाता है। यहां के जनप्रतिनिधि वोट के समय में सक्रिय रहते हैं लेकिन ताजपुर के विकास और यहां के समस्याओं के समाधान में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं रहती है। ऐसी स्थिति में एकमात्र संघर्ष का रास्ता ही बच जाता है और इसे ताजपुरवासी के सहयोग से माले आइसा, इनौस,ऐपवा, खेग्रामस, किसान महासभा आगे बढ़ाएगी। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live