अपराध के खबरें

बंद पड़े रामेश्वर जूट मिल का मुद्दा लोकसभा के सदन में सांसद ने उठाया


राजेश कुमार वर्मा

 समस्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । जिला के नवनिर्वाचित सांसद प्रिंस राज के द्वारा समस्तीपुर जिले में बंद पड़े हुए रामेश्वर जूट मिल का मुद्दा उठाया गया । मंगलवार के दिन लोकसभा में समस्तीपुर के नवनिर्वाचित सांसद प्रिंस राज द्वारा समस्तीपुर मुख्यालय से सटे मुक्तापुर स्थित बंद पड़े रामेश्वर जूट मिल का मुद्दा उठाया गया । इसके साथ ही जूट मिल में कार्यरत मजदूरों की बकाया वेतन को भुगतान करने की मांग सदन के पटल पर रखा । उन्होंने सदन को बताया कि कई सालों से रामेश्वर जूट मिल बंद है वही मिल में लगभग 5000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत है । मिल बंद होने के कारण मजदूरों के परिवार बहुत ही आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं और भुखमरी के कगार पर है । समस्तीपुर के सांसद प्रिंस राज ने सदन में कहा कि रामेश्वर जूट मिल के चालू हो जाने से यहां के मजदूरों को दूसरे राज्यों में मजदूरी के लिए नहीं भटकना पड़ेगा । वहीं रामेश्वर जूट मिल के चालू हो जाने से इसके आसपास के लोगों का भी आर्थिक विकास होगा । मंगलवार को लोकसभा में प्रिंस राज के द्वारा रामेश्वर जूट मिल को चालू कराने की मुद्दा लोकसभा में उठाने का जिला वासियों ने स्वागत किया है । वही पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशियां व्याप्त है कि हमारे सांसद जिले की विकास के लेकर चिंतित है । इस वजह से इनके द्वारा आज सदन में वर्षो से बंद पड़े रामेश्वर जूट मिल को चालू करने की मांग सदन से किया गया है । पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा, नीरज भारद्वाज, उमाशंकर मिश्रा, महेंद्र प्रधान, रविशंकर सिंह, धीरज ठाकुर, डॉ विनोद सिंह, रामप्रीत सिंह, प्रभात झा, रामकिशोर हजारी, राजा पासवान, महेन्द्र राय, मनोज कुमार, राजीव दास, राम एकबाल पोद्दार इत्यादि सहित समस्त्तीपुर के मजदूरों के साथ ही एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर किया है। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live