राजेश कुमार वर्मा संग नंद कुमार चौधरी
वारिसनगर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । समस्त्तीपुर जिले के मध्य विद्यालय कुसैया में BPNPSS 206/18 वारिसनगर का बैठक आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा किया गया । बैठक में 24 दिसंबर 2005 को पटना में निहत्थे शिक्षकों के ऊपर हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा की गई एवं संकल्प सभा का आयोजन किया गया । जिसमें प्रखंड आधीन bpnpss वारिसनगर के सक्रिय सदस्यों ने भागीदारी ली, प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार के द्वारा कहा गया कि दिनांक 24 दिसंबर 2005 को सुबह के शिक्षकों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना एवं प्रदर्शन का आयोजन किया गया थाl उन निहत्थे शिक्षकों के ऊपर सरकार के निर्देशन पर पुलिस के द्वारा बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज आंसू गैस का प्रयोग करके शिक्षकों को बेरहमी से पीटा गया, जिसमें बहुत से शिक्षकों को हाथ पैर तोड़ दिया गया था, जिसकी निंदा करते हुए सरकार को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए अपनी मांगों को मान लेने का आक्रोश भरा निवेदन किया गया । साथ ही प्रखंड सचिव पंकज कुमार ने भी शिक्षकों के मांगों को सरकार से मांग लेने का आग्रह किया गया । जिससे कि शिक्षक स्वतंत्र मानसिकता से अपना शैक्षणिक कार्य अवैध रूप से कर सकें । मौके पर उपस्थित अन्य शिक्षकों ने भी सरकार को खुला चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी मांगों को यदि पूरा नहीं किया गया तो लोकतांत्रिक रूप से मुखर होकर सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए संकल्पित होने को आवाहन किया गया । मौके पर सुधीर कुमार पाण्डेय,सिद्धार्थ राय, सुनील कुमार, रविंद्र कुमार सिंह , अनिमेष कुमार, उत्तम कुमार, रंजीत कुमार , प्रशांत कुमार, संजीत कुमार , मुक्तिनाथ ठाकुर, कुमार हेमंत , नीतू कुमारी, पूनम कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाओं उपस्थित हुए । नंद कुमार चौधरी की रिपोर्टिंग समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित।