पप्पू कुमार पूर्वे पत्रकार
लहेरियासराय : बुधवार को दोनार चौक स्थित चर्च में मैरी क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। साल के अंतिम महीने में ईसाई धर्म के मानने वाले लोगो का सबसे पवित्र पर्व ईसा मसीह के जन्म दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसे मैरी क्रिसमस के 7 नाम से लोग जानते हैं। दोनार स्थित चर्च में सुबह से लोगों का आने का सिलसिला देर रात तक शहर के चारों ओर मैरी क्रिसमस को लेकर जाम की स्थिति बनी रही। बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं की खासी भीड़ देखी गई। इस बीच जिला प्रशासन के द्वारा बड़ी संख्या में पुलिस खास तौर से महिला पुलिस बल को तैनात किया गया था। लोगों ने कैंडल जलाई और प्रार्थना किया चर्च में पहुंचकर। दोनार चौक स्थित चर्च फादर सभी को आशीर्वाद दिया और प्रार्थना की अमन और शांति के देश में उन्नति हो सबका भला हो।