अपराध के खबरें

स्वच्छता में होती है भगवान की निवास : डॉ० लक्ष्मण यादव


राजेश कुमार वर्मा

पटोरी/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । शाहपुर पटोरी अनुमंडल के जीएमआरडी कॉलेज मोहनपुर समस्तीपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से सोमवार को विशेष शिविर के दूसरे दिन के प्रोजेक्ट कार्यक्रम के रूप में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. लक्षण यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्वयंसेवकों द्वारा कदम से कदम मिलाना है भारत को स्वच्छ बनाना है कि नारों से मुहल्ला गूंज रही थी । स्वयंसेवको ने घर-घर जा कर छोटे - छोटे बच्चों के नाखून , बालों , कपड़े एवं शरीर की साफ- सफाई के वारे में जागरूक किया। महिलाओं को घर में कुड़ा व कचरा को साफ रखने व पुरुषों को भी स्वच्छ व स्वस्थ रहने की जानकारी दिया गया। मोहल्ले में सड़क पर झाड़ू लगया जो की चिमनी टोला होकर गढ़ी मोहनपुर - ब्लॉक रोड - पत्थर घाट होते हुए पुनः चिमनी टोला कैम्प पर पहुँचा । गोद लिए गए चिमनी टोला में स्वयंसेवकों द्वारा 2018 में कैम्प के माध्यम से वृक्षारोपण में लगाया गया । आम, अमरूद, लीची में आज फल देखने को मिल रहा हैं। पूर्व शिक्षक , जीएमआरडी कॉलेज , भौतिकी विभाग प्रो. कृष्णदेव राय ने दूसरे सत्र में अपने सम्बोधन के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना की महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । मौके पर स्वंमसेवकों अजय ,अमित, उदय, रणधीर,अमन, रितिक, रविंद्र, पिंटू ,बब्लू , सोनू, सुजाता, बिंदु ,ब्यूटी , अनामिका, आरती, काजल इत्यादि ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live