राजेश कुमार वर्मा संग
सिवान,बिहार ( मिथिला हिंदी न्यूज़ कार्यालय ) । सीवान जिले में अचानक मौसम के परिवर्तन होने से ठंड का प्रकोप बढ़ा । एहतियात के तौर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सिवान के द्वारा 18 दिसंबर 19 से लेकर 19 दिसंबर 19 तक सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के वर्ग एक से 12वीं तक की सभी कक्षाएं स्थगित कर दिया गया है । इस अवधि में जिला स्तरीय ओलंपियाड एवं क्विज प्रतियोगिता परीक्षा तथा छात्र पुलिस कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम आदि पूर्व निर्धारित तिथि के अनुरूप चलती रहेगी । जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहते हुए जल जीवन हरियाली तथा मानव श्रृंखला के आयोजन से संबंधित निर्देश एवं अन्य विभागीय आदेश का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे । उक्त कार्यक्रम का आदेश जिला अधिकारी महोदय से प्राप्त है । पत्र की प्रतिलिपि 2074 दिनांक 17 दिसंबर 19 के माध्यम से जिले के सभी प्रधानाध्यापक /प्राचार्य, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ ही जिला पदाधिकारी सिवान को सूचित किया है ।