राजेश कुमार वर्मा संग अनुप कुमार सिंह
पटना,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज समस्त्तीपुर कार्यालय ) । ए०बी० न्यूज एण्ड एस्ट्रो एक्सरे के द्वारा पटना में पहली बार चलेगा हरियाणवी सेंशेसन सपना चौधरी का जादू । प्रोग्राम का प्रबंधन कर रही शिखा नरूला ( निदेशिका, नरूलाज़ एंड कंपनी ) और आनंद कुमार के द्वारा बताया गया ।
३० दिसंबर २०१९ को राजधानी पटना के ज्ञान भवन में हरियाणवी सेंशेसन सपना चौधरी का लाइव कंसर्ट आयोजित किया जाएगा । साथ ही बॉलिवुड सिंगर कनिका चौधरी और दानिश खान भी इस कंसर्ट में लाइव परफॉरमेंस देंगे। ये जानकारी आज इस लाइव कंसर्ट के प्रबंधक नरूलाज़ एंड कंपनी की निदेशिका शिखा नरूला ने आज पटना में एक प्रेस वार्ता के दौरान दी।
उन्होंने बताया कि बॉलिवुड की इस शानदार शाम में पटनाइट्स को फुल टू मनोरंजन के साथ साथ मिलेगा लजीज वयंजनो का तौहफा। इसमें तीन तरह के पास से एंट्री होगी। वीवीआईपी, वीआईपी और स्पेशल पास के जरिये ही एंट्री होगी, पास के लिए पटना में जगह जगह कलेक्शन सेंटर बनाया गया है, जिसकी जानकारी नरूलाज़ एंड कंपनी के फेसबुक पेज पर उपलब्ध है| ये प्रोग्राम संध्या ६ बजे से ए बी न्यूज पर लाइव दिखाया जायेगा।
बाहर से आने वाले सभी कलाकारों को बुलाने का कार्य ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी एवं नरूलाज़ एंड कंपनी के द्वारा किया गया है । आप सभी से अनुरोध है कि सपरिवार इस प्रोग्राम में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा द्वारा सम्प्रेषित अनुप कुमार सिंह की रिपोर्ट।