अपराध के खबरें

मशरुम की खेती से किसानों की उन्नति होगी और किसानों की उन्नति से ही देश की प्रगति होगी


राजेश कुमार वर्मा

ताजपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । ताजपुर प्रखंड अंतर्गत बाघी पंचायत के पंचायत सरकार भवन के परिसर में आत्मा समस्तीपुर के सौजन्य से मुखिया रामनरेश सिंह की अध्यक्षता में किसान चौपाल कार्येक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार ने कृषि विभाग के भिविन्न योजनायों की जानकारी दी, कृषि समन्वयक अमरेंद्र प्रसाद राय ने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किसानों को  पॉपुलर, महोगनी, अर्जुन, नीम, कटहल, आम, लीची, आंवला, इत्यादि के वानिकी एवम फलदार वृक्ष के पौधा कृषि विभाग के द्वारा पृथ्वी दिवस के दिन निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम को संबोधन करते हुए पंकज कुमार कृषि समन्वयक ने कहा कि मौसम के बदलते परिवेश में किसानों को आर्थिक स्थिति को सुधार करने एवं आमदनी दुगुनी करने के लिए मशरुम की खेती करना आवश्यक हो गया है जिसे कम लागत ,बहुत कम समय मे ओएस्टर मशरुम की खेती कर किसान अपनी आमदनी में इजाफा कर सकते हैं, ओएस्टर मशरुम का वैज्ञानिक एवम जैविक पद्धति से मशरुम की खेती को विस्तृत रूप से जानकारी दी और कहा कि, मशरुम की खेती ही ऐसा विकल्प है जिससे किसान अपनी आय दुगुनी करते हुए उन्नति कर देश की प्रगति कर सकते हैं।मारुत नंदन शुक्ल सहायक तकनीकी प्रबंधक ने उपस्थित  किसानों को किसान पुरुस्कार योजना के बारे मे जानकारी दी, उन्होंने कहा कि गेहूं एवम आलू के लिए किसान 27 जनवरी 2020 तक ऑन लाइन आवेदन कृषि विभाग के वेवसाइट पर कर के लाभ ले सकते हैं।कार्येक्रम का संचालन रामबालक राय किसान सलाहकार ने किया एवम धन्यवाद ज्ञापन सरपंच नंद किशोर सिंह के द्वारा किया गया।मौके पर पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, उप सरपंच संजय कुमार सिंह, किसान सुनील कुमार सुमन, राम रतन राय, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, नागेश्वर साह, कृषि समन्वयक अनिल कुमार, सुजीत कुमार वर्मा,सुरेश प्रसाद सिंह, किसान सलाहकार अवदेश कुमार सिंह, जय प्रकाश एवम विनोद राम की उपस्थिति हुई। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live