अपराध के खबरें

नेताओं और नौकरशाहों को देश के संविधान और सम्पत्ति की गोपनीयता का शपथ लेने के बजाय उसकी पारदर्शिता और जबाबदेही की शपथ लेना चाहिए : रौशनलाल अग्रवाल


राजेश कुमार वर्मा

समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । जनता मालिक है देश का लेकिन हमारे देश के चुने हुए प्रतिनिधि शपथ लेते हैं संविधान की गोपनीयता की जबकि जरूरत है कि हमारे देश के चुने हुए प्रतिनिधि को शपथ लेना चाहिए कि संविधान की पारदर्शिता की ताकि इस देश के असली मालिक जनता/नागरिक को अपने देश व देश में रहनेवाले तमाम लोगों को जानने समझने तथा उनकी सम्पत्ति की जानकारी हासिल होगी। आर्थिक न्याय के लिए यह आवश्यक है कि सबको प्राकृतिक संसाधनों पर समान हक होना आवश्यक है। हमारे नेताओं और नौकरशाहों को देश के संविधान और सम्पत्ति की गोपनीयता का शपथ लेने के बजाय उसकी पारदर्शिता और जबाबदेही की शपथ लेना चाहिए। हर व्यक्ति का मूल अधिकार तय होना जरूरी है। इस आर्थिक न्याय के लिए जवाहर ज्योति बाल विकास केन्द्र, अख्तियारपुर कार्यालय सभागार में आयोजित एक दिवसीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए आर्थिक न्याय संस्थान के निदेशक रोशनलाल अग्रवाल नें यह बात स्पष्टता के साथ कहा। आर्थिक न्याय संस्थान के बिहार राज्य के संयोजक मो. मुस्तफा नें कहा कि यदि देश की सम्पत्ति का सही आकलन किया जाए, तो बिहार हीं नहीं सम्पूर्ण देश की तमाम जनता को सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय भी मिलना सुनिश्चित होगा। संचालन करते हुए जिला संयोजक रविन्द्र पासवान नें आर्थिक न्याय के लिए लगातार संघर्ष करने की जरूरत पर बल दिया। अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष गौरीशंकर चौरसिया नें किया। संगोष्ठी को राष्ट्र सेवा दल के सुरेश ठाकुर, पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार, अख्तियारपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप पासवान, समाजसेवी शम्भु कुमार झा, उपेन्द्र पारसग चौरसिया, रामसागर सिंह, कुन्दन कुमार, चान्दनी कुमारी, महेश कुमार सहनी, विनोद कुमार यादव, वीणा कुमारी, माला कुमारी, बचपन बचाओ आन्दोलन के जिला प्रतिनिधि विजय कुमार चौरसिया, विभा कुमारी, किरण कुमारी, रामप्रित चौरसिया, कौशल कुमार, बलराम चौरसिया, ललिता कुमारी, संगीता कुमारी, जगन्नाथ पासवान, राजा कुमार, जवाहर कुमार महतो, अर्चना कुमारी आदि नें अपने अपने महत्वपूर्ण विचारों से अवगत कराया। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live