अपराध के खबरें

दुष्कर्म व जलाकर मारने वाले आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही फांसी देने की मांग को लेकर मृतक परिजनों ने एसपी के समक्ष किया धरणा प्रदर्शन



 5 अप्रैल 19 को 11 वर्षीय छात्रा को सामूहिक दुष्कर्म कर जिन्दा दफन कर दिया गया था

राजेश कुमार वर्मा

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 13 दिसंबर 2019 ) । समस्त्तीपुर जिले के
 सिंघिया थानांतर्गत हरदिया ग्राम निवासी सरोज साहू की 11 वर्षीय स्कूली पुत्री लक्ष्मी कुमारी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद जिन्दा जलाकर हत्या 5 अप्रैल 19 को गाँव में ही कर दिया गया था। न्याय के लिए बार - बार थाना के चक्कर लगाया गया। बावजूद थाना दबंग आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उल्टे परिजनों को केस वापस लेने के लिए आरोपियों द्वारा तरह- तरह से डराया- धमकाया जाता है। इससे परेशान परिजनों एवं समाज के लोगों ने शुक्रवार को पूर्व सूचना के अनुसार पुलिस अधीक्षक के समक्ष वर्षा में भींगते हुए एक दिवसीय धरना दिया। उक्त धरना प्रदर्शन का समर्थन जन अधिकार पार्टी सहित
 भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह,माले के मोहम्मद सगीर समेत अन्य लोगों ने समर्थन देकर परिजन के पक्ष में सहयोग देने की घोषणा की। पार्टी नेताओं ने कहा कि यह जघन्य हत्याकांड की घटना है। इसके दोषियों को सजा दिलाने में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। वहीं धरणार्थियों को पुलिस अधीक्षक विकास वर्मन ने मृतिका के पिता सरोज साहू एवं माता एंव इनके परिजनों से वार्ता कर आरोपियों पर कार्रवाई के लिए 15 दिन का समय मांगा। तत्पश्चात वर्षा में भींगे लोगों ने कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की। वहीं
 भाकपा माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्रा-महिला के साथ जहां कहीं भी अन्याय होगा, जोर- जुल्म होगा। भाकपा माले उसे न्याय दिलाने के लिए आंदोलन की पहली कतार में खड़ी रहेगी। लक्ष्मी के हत्यारे को हैदराबाद कांड की तरह ही सरेआम फांसी की सजा देने की मांग धरणार्थियों ने सरकार से किया है । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live