अपराध के खबरें

बेटी को सुरक्षा देने में पूरी तरह विफल मोदी- शाह सरकार- धीरेन्द्र झा

झंडोत्तोलन से भाकपा माले का दो दिवसीय जिला सम्मेलन शुरू


मिथिलांचल समेत समस्तीपुर में भाकपा माले ने अग्रगति हासिल किया

जिले में बढ रही दुष्कर्म- हत्या- अपराध रोके प्रशासन- प्रो० उमेश

राजेश कुमार वर्मा सिकंदर हई

समस्तीपुर,बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय 07 दिसंबर 2019 ) । भाकपा माले के संस्थापक सदस्य सुखलाल यादव के द्वारा झंडोत्तोलन के बाद शहीदों को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि एवं शहीद वेदी पर माल्यार्पण से बाजोपुर जेल चौक स्थित आदित्य कंपलेक्स में भाकपा माले का दो दिवसीय सम्मेलन शुरू हुआ। सम्मेलन में बतौर मुख्य वक्ता माले पोलिटिकल ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र धीरेंद्र झा, बतौर पर्यवेक्षक राज्य कमिटी सदस्य सह दरभंगा जिला सचिव बैजनाथ यादव, भोजपुर के धधकते खेत-खलिहान के जनवादी गायक का० निर्मोही उपस्थित थे। जिला कमेटी के सदस्य अमित कुमार, फुलबाबू सिंह, वंदना सिंह, सतनारायण महतो, फूलेंद्र प्रसाद सिंह, जीवछ पासवान, रामकुमार, हरिकांत झा, शिवजी राय, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, रामचंद्र पासवान, आशिक होदा, महावीर पोद्दार,संतोष कुमार निराला, अशोक राय, समेत आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, सचिव सुनील कुमार समेत अन्य दर्जनों नेता के साथ ही सकड़ों महिला- पुरूष उपस्थित थे। सम्मेलन के खुले सत्र का शुरुआत जनवादी गायक कॉमरेड निर्मोही के क्रांतिकारी गीत से हुआ। सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित करते हुए धीरज झा ने कहा कि देश महिलाओं के छात्रा- महिला के साथ लगातार ब्लातकार से शर्मशार हो रहा है। सरकार कमजोर लोगों को टारगेट कर रही है जबकी बरदहस्त को संगीन मामले में भी बचा रही है। जीडीपी सबसे नीचले स्तर पर है। महंगाई लगातार बढ़ रही है। उद्योग- धंधे बंद हो रहे हैं। जेएनयू जैसे विश्वविख्यात शिक्षण संस्थान को बंद करवाने चाह रही है। शिक्षा महंगा किया जा रहा है। भारतीय संविधान के जगह भाजपा- संध मनुवादी संविधान लाना चाह रही है।
  का धीरेन्द्र जा ने कहा कि बिहार में लगातार भूमिहिनों के आंदोलन के बाद भूमि देने के बजाये तालाब- पोखरा से उजार रही है। गरीबों के राशन को आधारकार्ड, पौश मशीन की अनिवार्यता लागू कर रोकना चाह रही है। पर्यवेक्षक बैजनाथ यादव ने कहा कि मिथिलांचल के साथ ही समस्तीपुर में माले का विस्तार हो रहा है। भाकपा माले जनांदोलन की पार्टी है। माले एवं इसके जन संगठन जनता की हरेक मुद्दे पर संघर्ष चलाती रहती है। यही कारण है कि संधर्ष में विश्वास करने वाले तमाम लोग माले से जुड़ रहे हैं।
जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने कहा कि ताजपुर, वारिसनगर में छात्रा- महिला के दुष्कर्मी- हत्यारे को पकड़ने में पुलिस आनाकानी कर रही है। यदि अविलंब महिला का शिनाख्त एवं हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होगी तो भाकपा माले आंदोलन करेगी।
खुला सत्र की अध्यक्षता जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने किया तथा संचालन सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने की। सम्मेलन जारी है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live