पेंशनर्श दिवस का आयोजन किया पेंशनर्श ने
राजेश कुमार वर्मा संग अजय कुमार सिन्हा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । पेंशनर्श एसो० जिला शाखा समस्त्तीपुर के तत्वावधान में स्थानीय परिवहन निगम के कार्यालय में पेंशनर्श दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एसो के जिलाध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद एवं जिला सचिव परमेश्वर महतो ने संयुक्त रूप से किया। वक्ताओं ने कहा कि पेंशन सरकारी अनुग्रह राशि नहीं बल्कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रदत्त कानूनी अधिकार है। सरकारी कर्मियों के वेतन के अंश में कटौती कर सेवानिवृति होने के उपरांत बुढ़ापे के सहारे के रूप में पेंशन देने का कानूनी प्रावधान है। जिला मंत्री परमेश्वर महतो ने कहा कि विडम्बना है कि वर्ष 2015 से उस अधिकार को छिन लिया गया है। नयी पेंशन नीति के तहत छिने गए पेंशन के अधिकार को फिर से कायम करने कि मांग पेंशन दिवस पर कि गयी। एक स्वर से नयी पेंशन नीति को बंद कर पुरानी पेंशन नीति लागू करने कि मांग सरकार से कि गयी।
इस मौके पर राजेश्वर राम, रामाकांत प्रसाद यादव, रामस्वरुप महतो, कामेश्वर लाल, देवनंदन ठाकुर, विष्णुदेव मिश्र, रामसेवक सिंह, आनंदी राम, श्री चन्द्र राम, प्रेम कुमार ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, अनूप लाल, रामसागर महतो, रामविलास महतो आदि शामिल थे। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा