राजेश कुमार वर्मा
समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज रेल संवाददाता ) । पूर्व मध्य रेलवे के समस्त्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेल खंड पर उस समय एक बड़ी रेल दुर्घटना होने से टल गयी, जब इस खंड पर रेल पटरी टूटी होने की खबर मिलते ही एसआईएम रघुवीर कुमार एवं प्वाइन्ट्समैन रामाकांत राय घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। एसआईएम रघुवीर कुमार को तड़के 03:50 में जानकारी मिली की एक जगह पर पटरी टूटी हुई है, उसने तुरंत अपने साथी प्वाइन्ट्समैन रामाकांत राय को साथ लेकर साइट पर गया और देखा की वाकई में पटरी टूटी हुई है। दोनों कर्मियों ने तुरंत संबन्धित स्टेशन मास्टर, अधिकारी एवं सुपरवाइज़र को खबर दी और उक्त खंड पर रेल परिचालन रुकवाया। मौके पर अभियंत्रण विभाग की एक टीम वहाँ पहुंची और 05:30 बजे तक पटरी को दुरुस्त कर दिया गया। पुनः 05:35 से इस खंड पर परिचालन शुरू करा दिया गया। डीआरएम कार्यालय में डीआरएम अशोक माहेश्वरी एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों कर्मियों को नगद दो हजार रुपए के साथ माह के अंत में रेल सभागृह में होने वाले कार्यक्रम में मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार से नवाजे जाने की भी घोषणा हुई। समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा