अपराध के खबरें

उजियारपुर प्रखंड का पैक्स चुनाव परिणाम घोषित


कई पुराने अध्यक्ष अपनी कुर्सी बचाने में रहे कामयाब

अब किसानों की उन्नति नवनिर्वाचित अध्यक्ष के हाथों में

राजेश कुमार वर्मा संग सुदर्शन कुमार चौधरी

उजियारपुर/समस्त्तीपुर, बिहार ( मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय ) । उजियारपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत में हुई पैक्स चुनाव का परिणाम शांति पूर्वक घोषित हुई । जिसमे नाजिरपुर से श्याम सुन्दर झा-590 मत हासिल किए वही पतैली पूर्वी से डा रामउदार चौधरी-374 मत हासिल किए महिसारी से हृदय राय-288 मत, गावपुर से विद्यानंद सिह- 406 मत, लखनीपुर महेश्पट्टी से प्रभात कुमार सिह-304 मत, निकसपुर से योगेश्वर चौधरी-809 मत, परोरिया से प्रवीण कुमार रोशन-326 मत लोहागीर से मनोज कुमार चौधरी-970 मत, चान्दचार पश्चिमी से सच्चिदानंद चौधरी-364 मत , डढिया मुरियारो से सूर्यदेव पाण्डेय-664 मत, चान्दचौर मध्य से राम सागर प्रसाद-318 मत , चान्दचौर पूर्वी से हरिद्वार सिह-384 मत, चान्दचौर उत्तर से अजीत कुमार झाजी-416 मत , चान्दचौर दक्षिण से रघुनंदन राय-612 मत, विरनामा तुला से पंकज कुमार-619 मत, बेलारी से जनक किशोर सिह-384 मत, चैता उत्तरी से विरेन्द्र कुमार पाण्डेय-488 मत, भगवानपुर कमला से लाल बहादुर सिह-308 मत , अंगारघाट से आनंद वर्धन-589 मत , पतैली पश्चिमी से रामकुमार सिह, रायपुर से रमाकांत चौधरी, रामचन्द्रपुर अंधैल से कपिलेश्वर सिह, सातनपुर से राम ईश्वर साह ने जीत हासिल की जीत के बात तरह तरह के गाने बजाने पे ठुमका लगाते भी दिखे समर्थक बहुत जगह अतिशबादी भी की गयी। अब देखना है कि इन सभी पंचायत की गरीब किसान की आवाज बनक ये तमाम नवनिवार्चित अध्यक्ष महोदय एक नया मोर लाने का क्या सब इन्तेजाम करते है ताकि किसानो की जीवन खुशहाल हो सके । आज जिस विश्वास पे किसान वोट कर दिखाए हैं जरूरी है उसी पे खडे उतर कर हर तरह की संभव मदद करने की हम यही आशा और उपेक्षा करते हैं । समस्त्तीपुर से राजेश कुमार वर्मा

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live